अमेजन के जंगलों में आग में बड़ी वृद्धि

Big increase in fire in Amazon jungles
अमेजन के जंगलों में आग में बड़ी वृद्धि
अमेजन के जंगलों में आग में बड़ी वृद्धि

ब्रासीलिया, 2 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अमेजन क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में जुलाई में आग लगने की घटना में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। इसकी जानकारी रविवार को एक रिपोर्ट से मिली।

बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राजील की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने सैटेलाइट इमेज के माध्यम से बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 28 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अगस्त और सितंबर में यहां के जंगलों में भयानक आग लगी थी। इसी के मद्देनजर यह चिंता का विषय है।

राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अमेजन में कृषि और खनन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है।

लेकिन जुलाई की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के दबाव में उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में आग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बोल्सोनारो ने ब्राजील की पर्यावरण प्रवर्तन एजेंसी इब्मा की आलोचना की है। क्योंकि पिछले साल की तुलना में पर्यावरणीय उल्लंघनों के लिए लगाए गए फाइन में तेज गिरावट देखी गई है।

Created On :   2 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story