ऑस्ट्रेलिया: 11 साल में बदले 6 प्रधानमंत्री, पुलिसकर्मी के बेटे मॉरिसन बने नए पीएम

Big political change, scott Morrison will be new pm of Australia
ऑस्ट्रेलिया: 11 साल में बदले 6 प्रधानमंत्री, पुलिसकर्मी के बेटे मॉरिसन बने नए पीएम
ऑस्ट्रेलिया: 11 साल में बदले 6 प्रधानमंत्री, पुलिसकर्मी के बेटे मॉरिसन बने नए पीएम
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया की राजनैतिक परिस्थियों में इस समय काफी उथल-पुथल चल रही है।
  • यहां सत्तारूढ़ दल लिबरल पार्टी के अंदर भी काफी मतभेद दिखाई दे रहे हैं।
  • लेबर पार्टी ने सीनेट में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

डिजिटल डेस्क, कैनबरा। पिछले 11 सालों में ऑस्ट्रेलिया में 6 प्रधानमंत्री बदल चुके हैं। अब स्‍कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे, उनके पिता एक पुलिसकर्मी थे। बता दें कि पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव लाने  के बाद लेबर पार्टी ने सीनेट में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। वोटिंग के दौरान मॉरिसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पीटर डट्टन और जूली बिशप को हरा दिया। विपक्ष ने आकस्मिक चुनाव कराए जाने की मांग भी की थी। इतना ही नहीं यहां सत्तारूढ़ दल लिबरल पार्टी के अंदर भी काफी मतभेद दिखाई दे रहे हैं। पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया में एक भी स्थाई सरकार नहीं बनी है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की राजनैतिक परिस्थियों में इस समय काफी उथल-पुथल चल रही है। पिछले मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन में लिबरल पार्टी के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मैलकम को ही अपना नेता माना था, लेकिन बुधवार को कई पार्टी सदस्य पूर्व गृहमंत्री पीटर डटन का समर्थन करने लगे।

 

 

Created On :   24 Aug 2018 9:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story