चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 5 की मौत, 89 घायल

Blast in Chinas gas pipeline
चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 5 की मौत, 89 घायल
चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 5 की मौत, 89 घायल

डिजिटल डेस्क, बीजिंग. चीन के उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में एक अस्प्ताल के करीब गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो जाने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी। वहीं 89 के घायल होने की सूचना है। सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि सोंग्युआन शहर में यह दुर्घटना कल उस समय हुई, जब कर्मचारी गैस पाइपलाइन के रिसाव वाले स्थान पर मरम्मत कर रहे थे।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार विस्फोट से अस्पताल के मरीज और कर्मचारी प्रभावित हुये हैं। अभी तक इस विस्फोट में पांच लोगों के मारे जाने समेत 14 लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की पुष्टि हुयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बचाव कार्य जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Created On :   5 July 2017 11:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story