- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- British PM Theresa May announce the date and time of Brexit
दैनिक भास्कर हिंदी: 29 मार्च, 2019 को रात 11 बजे यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा ब्रिटेन : टेरीजा मे

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन (EU) से अलग होने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। टेरिजा ने बताया है कि ब्रिटेन 29 मार्च, 2019 को रात 11 बजे यूरोपीयन यूनियन से अलग हो जाएगा। उन्होंने साथ ही EU से अलग होने संबंधी विधेयक में संशोधन की भी बात कही है ताकि ब्रेग्जिट की तिथि और समय को लेकर प्रतिबद्धता जताई जा सके। ब्रिटिश PM के इस बयान के बाद ब्रिटेन का EU से अलग होना तय हो गया है। इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को अंतिम समय पर पलटा जा सकता है। हाल ही में पूर्व राजनयिक लॉर्ड केर ने कहा था कि ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को आखिरी समय पर पलटे जाने की संभावना है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखे एक लेख में कहा कि ब्रिटिश सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, 'हमारे संकल्प को लेकर किसी तरह का सवाल नहीं करें। ब्रिटेन का EU से अलग होना तय है और यह हो रहा है। यह ऐतिहासिक विधेयक के पहले ही पेज पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है।’ टेरीजा ने लेख में आगे लिखा है कि हम इस विधेयक के संशोधन की प्रक्रिया का इस्तेमाल लोकतांत्रिक अकांक्षाओं को बाधित करने के प्रयास के तौर पर करने को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
गौरतलब है कि पिछले साल जून में ब्रिटेन के EU से अलग होने के लिए जनमत संग्रह हुआ था। इसमें बहुमत के साथ ब्रिटिश लोगों ने EU से अलग होने की राह चुनी थी। जनमत संग्रह का सम्मान करते हुए ब्रिटिश सरकार ने ब्रेग्जिट की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 के अनुमोदन के बाद से 2 साल के भीतर ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को पूरा होना है। इस अनुच्छेद का इस साल 29 मार्च को अनुमोदन हुआ था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl