कराची में इमारत में आग, 4 की मौत

Building fire in Karachi, 4 killed
कराची में इमारत में आग, 4 की मौत
कराची में इमारत में आग, 4 की मौत
हाईलाइट
  • कराची में इमारत में आग
  • 4 की मौत

कराची, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को एक रिहायशी तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कराची के एनजीओ सेलानी वेलफेयर के रेस्क्यू वर्कर सलमान कुरैशी के हवाले से खबर दी है कि शहर के एक घने बसे इलाके में स्थिति इमारत की पहली मंजिल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

कुरैशी ने बताया कि आग शनिवार सुबह लगी लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण राहत कार्य में देरी हुई।

मारे गए चारो लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। कुरैशी ने बताया कि बाकी की मंजिलों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनमें से एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से अपनी जान बचाने के लिए कूद गया।

जेएनएस

Created On :   12 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story