- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- China launches a new Peito navigation satellite
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन का एक नया पेइतो नेविगेशन उपग्रह प्रक्षेपित

हाईलाइट
- चीन का एक नया पेइतो नेविगेशन उपग्रह प्रक्षेपित
बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने मंगलवार तड़के 1 बजकर 43 मिनट पर लांग मार्च नम्बर 3बी रॉकेट से अपना 49वां पेइतो नेविगेशन उपग्रह प्रक्षेपित किया। इससे वर्ष 2020 तक विश्व व्यापी पेइतो उपग्रह नेविगेशन नेटवर्क की स्थापना करने के लिए नींव डाली गयी है।
नव प्रक्षेपित पेइतो उपग्रह और दूसरे दो उपग्रह झुकाने वाली पृथ्वी समकालीन कक्षा पर स्थित है। इसी कक्षा में दूसरे देशों की नेविगेशन उपग्रह प्रणाली नहीं है। अब पेइतो नम्बर 3 प्रणाली का निर्माण अंतिम काल में प्रविष्ट कर चुका है। इस नेटवर्क में और छह उपग्रह रखे जाएंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी के प्रभावी इकोसिस्टम की जरूरत : मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: Xiaomi ने लॉन्च की Mi Watch, AMOLED कर्व्ड टचस्क्रीन से है लैस
दैनिक भास्कर हिंदी: Xiaomi ने लॉन्च की Mi TV 5 और 5 Pro सीरीज, जानें कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना है : डॉ. हर्षवर्धन