रक्षा के लिए चीन ने 2020 का बजट तय किया

China set 2020 budget for defense
रक्षा के लिए चीन ने 2020 का बजट तय किया
रक्षा के लिए चीन ने 2020 का बजट तय किया

बीजिंग, 29 मई (आईएएनएस)। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता रन क्वोछ्यांग ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहेगा, रक्षात्मक रक्षा नीति अपनाएगा, आर्थिक निर्माण और प्रतिरक्षा निर्माण के सामंजस्यपूर्ण विकास पर कायम रहेगा। चीन ने राष्ट्रीय आर्थिक विकास के स्तर और प्रतिरक्षा की मांग के मुताबिक हालिया देश विदेश की परिस्थिति के अनुसार 2020 के प्रतिरक्षा खर्च के पैमाने को तय किया है।

जानकारी के मुताबिक, 2020 में चीन में प्रतिरक्षा बजट में 6.6 प्रतिशत का इजाफा होगा, जो उचित विकास पर बरकरार है। बजट की राशि मुख्यत: सेना के कार्य, प्रशिक्षण और जीवन स्थिति को सुनिश्चित करने, सैनिकों के जीवन का सुधार करने, हथियारों के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने, सेना का सुधार करने और अंतर्राष्ट्रीय शांति मिशन करने, मानवतावादी राहत कार्य आदि में इस्तेमाल की जाएगी।

रन ने कहा कि चीन के विकास के साथ चीन विश्व की शांति व स्थिरता की रक्षा करने, मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ाने के लिए नये योगदान देता रहेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   29 May 2020 9:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story