इस्लामिक एसोसिएशन ने कहा, चीन की सभी मस्जिदों में फहराया जाए राष्ट्र ध्वज

Chinese mosques should raise national flag said Islamic Association
इस्लामिक एसोसिएशन ने कहा, चीन की सभी मस्जिदों में फहराया जाए राष्ट्र ध्वज
इस्लामिक एसोसिएशन ने कहा, चीन की सभी मस्जिदों में फहराया जाए राष्ट्र ध्वज

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। देशभक्ति की भावना बनाए रखने के लिए चीन के एक सरकारी इस्लामिक संगठन ने देश के सभी मस्जिदों में राष्ट्र ध्वज फहराने की वकालत की है। इस्लामी संगठन ने ये भी कहा है कि ‘देशभक्ति की भावना’ को आगे बढ़ाने और ‘राष्ट्र के सिद्धांत’ को बेहतर तरीके से समझने लिए उन्हें चीन का संविधान और समाजवाद के मूल विचारों का अध्ययन करना चाहिए।

चीनी विशेषज्ञों ने की सराहना
चाइना इस्लामिक एसोसिएशन की इस पहल की चीन के विशेषज्ञों ने सराहना की है। अपनी वेबसाइट पर चाइना इस्लामिक एसोसिएशन ने वेबसाइट पर एक लेटर प्रकाशित किया है। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबकि, पत्र में कहा गया है कि देश की सभी मस्जिदों को राष्ट्रध्वज फहराना चाहिए। ऐसे संगठनों एवं मस्जिदों को चीन का संविधान, समाजवाद के मूल सिद्धांतों और चीन की पारंपरिक संस्कृति का भी अध्ययन करना चाहिए। बता दें कि चाइना इस्लामिक एसोसिएशन सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था है। 

मस्जिद स्टाफ लोगों को दे संविधान की जानकारी
लेटर में ये भी कहा गया है कि मस्जिद का स्टाफ लोगों को चीन के संविधान और अन्य कानून के बारे में जानकारी दे। खास तौर पर नए धार्मिक नियमों के बारे में लोगों को बताया जाए। इसके अलावा पारंपरिक चीनी संस्कृति के बारे में भी पढ़ाया जाए। इन सब का मकसद मस्जिद को देश के कानून और नीतियों के अध्यन का ठोस मंच बनाना है। इस्लाम कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त पांच धर्मों में से एक है। ये देश 23 मिलियन मुसलमानों का घर है। 

मुस्लिम उइगरों ने की सैकड़ों की हत्या
बता दें कि कट्टरपंथी मुस्लिम उइगरों ने हाल के वर्षों में सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी है, और चीन इस क्षेत्र को देश में शांति के लिए खतरा मानता है जहां बहुमत में चीनी है। शिविरों के संबंध में प्रतिक्रिया लिये जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने ऐसी स्थिति के बारे में नहीं सुना है। मंत्रालय का कहना था कि चीनी सरकार चीन में विदेशियों के अधिकारों की रक्षा करती है और उन्हें भी कानून का पालन करना चाहिए।

Created On :   22 May 2018 12:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story