हिजबुल सरगना का सनसनखेज कबूलनामा

Confessions Of Terrorist Salahuddin On TV - Attacked In India
हिजबुल सरगना का सनसनखेज कबूलनामा
हिजबुल सरगना का सनसनखेज कबूलनामा

डिजिटल डेस्क, इस्लाबाद. हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाउद्दीन ने खुलेआम एक पाक टीवी चैनल पर कबूल किया किया कि उसने और उसके आतंकी संगठन ने भारत में हमले किए हैं। साथ ही कहा है कि आज भी वो भारत में कहीं भी हमला करवा सकता है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दौरे से ठीक पहले अमेरिकी ने सैयद सलाउद्दीन इंटरनेशनल आतंकी घोषित किया था।

पाकिस्तान की जिओ टीवी को दिए इंटरव्यू में सलाउद्दीन ने कहा 'अभी हमारा फोकस कब्जा करने वाले भारत के सुरक्षाबलों पर है। अभी तक हमने जितने भी ऑपरेशन को अंजाम दिए हैं या देने वाले हैं, उनमें हमारा पूरा फोकस सुरक्षाबलों पर रहा है।' कश्मीर को अपना 'घर' बताते हुए उसने कहा कि घाटी में बुरहान वानी की मौत के बाद विद्रोह हो रहा है। ये दावा करते हुए कि भारत में उसके कई समर्थक हैं, हिजबुल चीफ ने स्वीकार किया कि वो अंतरराष्ट्रीय बाजार से हथियार खरीदता है। उसने कहा कि अगर पैसे दिए जाएं तो वो कहीं भी हथियारों की सप्लाई करवा सकता है। सलाउद्दीन ने शेखी बघारते हुए ये भी कहा कि वो भारत में किसी भी जगह को अपना टारगेट बना सकता है।

दरअसल सलाहुद्दीन ने बताया कि अमेरिकी बैन लगा दिया है। लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और वो आज भी इंटरनेशनल मार्केट से हथियार खरीद सकता है। इस इंटरव्यू में सलाउद्दीन ने ये भी कबूला कि पाकिस्तान से हिज्बुल मुजाहिदीन को फंडिंग मिलती है।

Created On :   3 July 2017 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story