ल्हासा में चोंगछाई पहाड़ की सुरंग का निर्माण शुरू

Construction of Chongchai mountain tunnel started in Lhasa
ल्हासा में चोंगछाई पहाड़ की सुरंग का निर्माण शुरू
ल्हासा में चोंगछाई पहाड़ की सुरंग का निर्माण शुरू

बीजिंग, 29 मई (आईएएनएस)। चाइना रेलवे समूह के छठे ब्यूरो द्वारा निर्मित ल्हासा में चोंगछाई पहाड़ की सुरंग का निर्माण हाल ही में औपचारिक रूप से शुरू हुआ। इस सुरंग का निर्माण पूरा करके नागरिकों को हवाई अड्डे में आने-जाने के लिये ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी।

जानकारी के अनुसार इस सुरंग की कुल लंबाई लगभग 1.91 किलोमीटर है। इस में कुल 28.9 करोड़ युआन की पूंजी लगायी गयी। इस कार्यक्रम के तकनीकी प्रधान लो चोंगवेन के अनुसार इस कार्यक्रम का डिजाइन स्तर शहरी प्रमुख सड़क है। डिजाइन स्पीड हर घंटे में 60 किलोमीटर है। सुरंग व इसे जोड़ने वाली सड़क दो तरफा चार लेनों वाला मार्ग है।

तिब्बत के ल्हासा काऊशिन क्षेत्र उत्तर, मध्य व दक्षिण तीन भागों से संगठित है। चोंगछाई पहाड़ का सुरंग कार्यक्रम इस क्षेत्र के मध्य व दक्षिण में स्थित है। इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद काऊशिन क्षेत्र के निर्माण व व्यवसायों के विकास के लिये लाभदायक होगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   29 May 2020 9:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story