कोरोना हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा : गुटेरेस

Corona everywhere increasing risk for peace: Guterres
कोरोना हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा : गुटेरेस
कोरोना हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा : गुटेरेस
हाईलाइट
  • कोरोना हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा : गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि वैश्विक कोरोनावायरस महामारी हर जगह शांति के लिए जोखिम बढ़ा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की 39वीं वर्षगांठ से इतर गुरुवार को यूएन पीस बेल सेरेमनी में कहा, यह संघर्ष में फंसे लोगों के लिए एक बड़ा खतरा है, यही वजह है कि मैंने वैश्विक संघर्ष विराम के लिए तत्काल अपील की।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस हर साल 21 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, मैं अगले सप्ताह जनरल डिबेट के दौरान इसका फिर से आह्वान करूंगा। हमें बंदूक को शांत रखने और अपने सामान्य दुश्मन वायरस पर फोकस करने की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं की वार्षिक बैठक महामारी के कारण 75 साल के इतिहास में पहली बार इस वर्ष वर्चुअल रूप से होने जा रहा है।

22 सितंबर को जनरल डिबेट का पहला दिन है।

गुटेरेस ने कहा कि जहां कहीं भी संघर्ष हो रहा है, वहां शांति के लिए जोर देने और बंदूकों को शांत रखने की जरूरत है।

वीएवी/आरएचए

Created On :   18 Sep 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story