Coronavirus in World: अब तक 2.34 लाख मौतें, 33 लाख से ज्यादा संक्रमित, ट्रंप ने WHO को बताया चीन की जनसंपर्क एजेंसी

Coronavirus news Live Update in World
Coronavirus in World: अब तक 2.34 लाख मौतें, 33 लाख से ज्यादा संक्रमित, ट्रंप ने WHO को बताया चीन की जनसंपर्क एजेंसी
Coronavirus in World: अब तक 2.34 लाख मौतें, 33 लाख से ज्यादा संक्रमित, ट्रंप ने WHO को बताया चीन की जनसंपर्क एजेंसी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस की चपेट में अब तक 215 देश आ चुके हैं और 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका में पड़ा है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई है और 63 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। वहीं रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के कोरना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को शर्म आनी चाहिए कि वो चीन के प्रचार-प्रसार का काम कर रहा है। WHO चीन के पब्लिक रिलेशन की तरह काम कर रहा है।

https://www.worldometers.info/coronavirus/ वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में शुक्रवार 10 बजे तक संक्रमित लोगों की संख्या 33 लाख 08 हजार 548 पहुंच गई है। इनमें से 2 लाख 34 हजार 112 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 लाख 42 हजार 953 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 20 लाख 31 हजार 483 एक्टिव केस हैं। इनमें से 50 हजार 942 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश संक्रमित मौत स्वस्थ हुए
अमेरिका 10,95,210 63,861 1,55,737
स्पेन 2,39,639 24,543 1,37,984
इटली  2,05,463 27,967 75,945
ब्रिटेन 1,71,253 26,771 उपलब्ध नहीं
फ्रांस  167,178 24,376 49,476
जर्मनी  1,63,009 6,623 123,500
तुर्की  120,204 3,174 48,886
रूस 1,06,498 1,073 11,619
ईरान 94,640 6,028 75,103
ब्राजील  87,187 6,006 35,935

Corona Updates in World:

दक्षिण कोरिया का निर्यात 24.3% गिरा
दक्षिण कोरिया का निर्यात 24.3% गिर गया है। देश के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि ऐसा कोरोना वायरस की महामारी के कारण हुआ है। पूर्वी एशिया का यह देश कभी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट था जहां शुक्रवार को संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। दक्षिण कोरिया ने फ़रवरी महीने से ही संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की पाबंदियां और व्यापक स्तर पर टेस्टिंग शुरू कर दी थी। शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में संक्रमण के कुल 10,774 मामले हैं और 248 लोगों की अब तक मौत हुई है।

ट्रंप का दावा, चीनी लैब में बना कोविड-19 वायरस
एक तरफ अमेरिकी खूफिया एजेंसियां कह रही हैं कि कोरोना वायरस को जानबूझकर पैदा नहीं किया गया तो दूसरी तरफ अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दिए एक बयान में कहा कि इस वायरस को चीन में वुहान शहर के एक लैब में पैदा किया गया। गुरुवार को ट्रंप से एक पत्रकार ने पूछा कि आप इतने आत्मविश्वास के साथ कैसे कह रहे हैं कि कोरोना वायरस वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में पैदा किया गया? क्या आपके पास कोई सबूत है? इन सवालों के जवाब में ट्रंप ने कहा कि बिल्कुल मेरे पास है। मुझे लगता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को शर्म आनी चाहिए कि वो चीन के प्रचार-प्रसार का काम कर रहा है। WHO चीन के पब्लिक रिलेशन की तरह काम कर रहा है।

ट्रंप ने कहा कि यह नहीं पता है कि चीन से ऐसा ग़लती से हुआ या जानबूझकर। या फिर किसी ने कोई लक्ष्य को साधने के लिए किया। मैं इस बात को नहीं समझ पाता हूं कि लोगों को हूबे से बाहर बाकी चीन में जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन पूरी दुनिया में जाने की थी। पूरे चीन में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी थी, लेकिन दुनिया भर में जाने के लिए कोई पाबंदी नहीं थी। यह बहुत ही बुरा हुआ है। यह बहुत कठिन सवाल है और इसका जवाब मिलना बाकी है।

जर्मनी ने लॉकडाउन में ढील दी
जर्मनी अपने यहां संग्रहालय, गैलरी, चिड़ियाघर और खेल के मैदान खोलेगा। साथ ही धार्मिक सेवाएं शुरू करने की अनुमति देगा। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने ये कदम उठाकर लॉकडाउन में ढील दी है, लेकिन ये सब कड़ी शर्तों के साथ होगा। कई राज्यों ने इनमें से कुछ गतिविधियों को पहले से शुरू करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन लोगों को फिज़िकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायद दी गई है।

ब्राजील में रिकॉर्ड 7,218 नए मामले
ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 7,218 रिकॉर्ड नए मामलों की पुष्टी हुई है। यहां अब कुल मामले 85,380 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, मरने वालों की संख्या 435 बढ़कर 5,901 हो गई है। धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने वायरस को लेकर जिस तरह की रणनीति अपनाई, उससे देश में ग़ुस्सा है। राष्ट्रपति पहले कोविड-19 को लेकर “हिस्टीरिया” शब्द का प्रयोग कर हमला बोला चुके हैं।

रूस के प्रधानमंत्री ने कोरना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी की
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हुआ था और सरकार ने उन्हें सेल्फ-आइसोलेशन में जाने को कहा। रूस के प्रधानमंत्री का मामला देश में इस बीमारी का सबसे हाई-प्रोफाइल केस है। अभी ये साफ नहीं है कि मिशुस्तिन कितने गंभीर हैं, हलांकि एक न्यूज एंजेंसी की खबर के अनुसार उनके शरीर का तापमान 39 डिग्री से ज्यादा पाया गया है।

न्यूयॉर्क का सबवे रात को सफाई के लिए बंद रहेगा
दशकों में पहली बार ऐसा होगा कि न्यूयॉर्क रात को न सोने वाला शहर नहीं रह जाएगा। गवर्नर एंड्रू कूमो ने न्यूयॉर्क के गवर्नर बिल डे के साथ मिलकर ये घोषणा की कि रोज रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक सफाई और दवा छिड़काव के लिए ट्रेन सर्विस बंद रहेगी। न्यूयॉर्क में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले हैं और गुरुवार दोपहर तक 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

पुर्तगाली फुटबॉल 30 मई से दोबारा शुरू
पुर्तगाल की सरकार ने घोषणा की है कि देश की फुटबॉल लीग 30 मई से बंद दरवाज़ों के पीछे फिर से शुरू की जा सकती है। प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने कहा ​कि खेल बंद दरवाजों के पीछे खेला जा सकता है। किसी भी स्टेडियम में दर्शक खेल देखने के लिए नहीं आ सकते हैं। चाहे मुक़ाबला लीग मैच का हो या पुर्तगाली कप फाइनल हो। कोस्टा ने छह हफ्ते पहले धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाए जाने की अपनी रणनीति की घोषणा की थी। सोमवार से शुरू हो रही 3 चरण की योजना के तहत अलग-अलग आर्थिक सेक्टरों को हर 15 दिन में खोला जाएगा। सबसे पहले स्थानीय छोटी दुकानों, नाई की दुकानों, कार डीलरशिप और किताबों की दुकानों को खोला जाएगा।

यूरोजोन में 3.8% गिरावट
यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रमुख ने चेतावनी दी है कि दूसरी तिमाही में यूरोजोन में 15 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। ये इस बात का सबूत है कि कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक नुकसान का सिलसिला शुरू हो गया है। फ्रांस और इटली मंदी की ओर जाने लगे हैं। जैसे ही खबर आई कि 2020 के पहले तीन महीने में 19-देशों वाला मौद्रिक संघ क्षेत्र रिकार्ड 3.8% गिरा है, क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में ये और भी बुरा हो सकता है। उस वक्त लॉकडाउन प्रतिबंधों का असर सबसे खराब होगा।

5 ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाबल पॉजिटिव, केयर होम में रहने वाले की मौत
5 ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षाबल कोविड-19 बीमारी से पॉज़िटिव पाए गए हैं। वो मध्य-पूर्व में इस वायरस की चपेट में आए। पांचों में कोई लक्षण नहीं था और वो ऑस्ट्रेलिया लौट आए। कई स्थानीय कॉन्ट्रेक्टर के संक्रमित मिलने के बाद इन सुरक्षाबलों का टेस्ट किया गया। पश्चिमी सिडनी में स्थित एंगलीकेयर के न्यूमार्च हाउस में रहने वाले एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। एंगलीकेयर ने कहा कि गुरुवार दोपहर व्यक्ति की मौत हुई, इसी के साथ केयर होम में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। फिलहाल होम में रहने वाले कम से कम 37 लोग और 22 स्टाफ मेंबर वायरस की चपेट में हैं।

Created On :   1 May 2020 5:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story