श्रीलंका आम चुनाव में वोटों की गिनती जारी
कोलंबो, 6 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका में 16वें आम चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती गुरुवार को चल रही है। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र डेली मिरर के अनुसार, चुनाव आयोग के अध्यक्ष महिंदा देशप्रिया ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बीच बुधवार को संसद के 225 नए सदस्यों के चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल मतदाता संख्या 71 प्रतिशत रही।
कोरोना के कारण मतगणना एक दिन बाद शुरू हुई जबकि इसके पहले जिस दिन मतदान होता था, ठीक उसी रात को मतगणना शुरू हो जाती थी।
देशप्रिया के अनुसार, जीतने वाले की घोषणा शुक्रवार सुबह की जाएगी।
7,000 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और पूरे देश में 12,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे।
अनुमानित 1.62 करोड़ लोग वोट डालने के पात्र थे।
राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे ने मार्च में संसद को भंग कर दिया था।
Created On :   6 Aug 2020 4:31 PM IST