ईरान में कोरोना का कहर, मृतकों की कुल संख्या 1 लाख के पार, 36 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

Coronavirus: Iran sees highest Covid-19 daily death toll in months as cases surge
ईरान में कोरोना का कहर, मृतकों की कुल संख्या 1 लाख के पार, 36 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
Covid Cases ईरान में कोरोना का कहर, मृतकों की कुल संख्या 1 लाख के पार, 36 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
हाईलाइट
  • ईरान में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में दैनिक आधार पर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गई। बीते 24 घंटे में वायरस से 684 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 102,038 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,419 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद महामारी ने अब तक देश में 4,677,114 लोगों को संक्रमित किया है।

मंत्रालय ने कहा कि देश भर में कुल 3,932,472 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है, जबकि 7,662 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों में (आईसीयू) हैं। रविवार तक, देश में 16,717,681 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी गई है, जबकि 5,830,650 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराके ले ली हैं।

आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में अब तक 27,855,470 लोगों के परीक्षण किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य आयोग के एक सदस्य ने आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि अगले स्वास्थ्य मंत्री के लिए नामित बहराम ईनोल्लाही ने आयोग के साथ अपनी बैठकों में बार-बार कहा है कि कोविड -19 टीके उपलब्ध कराना और आबादी का टीकाकरण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

(आईएएनएस)

Created On :   23 Aug 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story