किम से मिलकर बोले ट्रंप- कोरियाई प्रायद्वीप में मिलिट्री एक्सरसाइज बंद करेगा US

किम से मिलकर बोले ट्रंप- कोरियाई प्रायद्वीप में मिलिट्री एक्सरसाइज बंद करेगा US
हाईलाइट
  • जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में किम जोंग बोले- हम अतीत को भूलाकार यहां आए हैं
  • डोनाल्ड ट्रंप ने किम से मुलाकात को बताय ऐतिहासिक
  • कहा- दुनिया की बड़ी समस्या हल होगी
  • सिंगापुर समिट में अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। ट्रंप और किम के बीच वन ऑन वन मीटिंग और फिर डेलिगेशन लेवल की मीटिंग के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए किम जोंग ने कहा कि अपने अतीत को भूलाकर नॉर्थ कोरिया भविष्य की ओर देख रहा है, अब दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी। उन्होंने इस दौरान ट्रंप को इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए धन्यवाद भी दिया। वहीं, ट्रंप ने भी इस मुलाकात के लिए किम जोंग का आभार जताते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी, जो दुनिया की एक बड़ी समस्या सुलझाने में कामयाब रहेगी।

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिंगापुर में इस मीटिंग पर ब्रीफिंग करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस मीटिंग के बाद अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप में मिलिट्री एक्सरसाइज बंद कर देगा। उन्होंने इस दौरान नॉर्थ कोरिया के ऊपर से आर्थिक प्रतिबंध हटाने की ओर भी इशारा किया है। उन्होंने कहा, "नॉर्थ कोरिया की न्यूक्लियर मिसाइलों के खात्मे के साथ ही अमेरिका, उस पर से आर्थिक प्रतिबंध भी हटा लेगा।" ट्रंप ने इसके साथ ही आज के दिन को ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा, "हमने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि नॉर्थ कोरिया पहुंचते ही किम जोंग इन समझौतों को अमल में लाना शुरू कर देंगे।"

 

 

 

इससे पहले अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच एक डेलिगेशन लेवल की मीटिंग हुई। 1 घंटे से ज्यादा देर तक चली इस बैठक के बाद ट्रंप ने बताया था कि यह बैठक उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर रही। डेलिगेशन लेवल मीटिंग से पहले ट्रंप और किम के बीच वन ऑन वन मुलाकात भी हुई थी, जो करीब 48 मिनट तक चली थी। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं को बाल्कनी से मुस्कुराते हुए बाहर निकलते देखा गया था। इस बैठक में दोनों नेता महज अपने अनुवादक के साथ बैठे हुए थे। वन ऑन वन मीटिंग के बाद ट्रंप ने बताया था कि किम जोंग के साथ उनकी मुलाकात बेहद सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा था कि वे और किम मिलकर इस बड़ी समस्या का सुलझा लेंगे। वहीं नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग ने कहा था कि हमने इस शिखर सम्मेलन के बारे में सभी प्रकार के संदेह और अटकलों को पार कर लिया और मेरा मानना है कि यह शांति के लिए अच्छा है।

Live Updates:

 

02.20 PM :  रिपोर्टरों के सवाल पर ट्रंप ने कहा है कि वे सही समय आने पर किम जोंग को व्हाइट हाउस भी बुलाएंगे और किम इस बुलावे पर आएंगे भी।

 

02.30 PM : ट्रंप ने कहा, इस सफल बैठक के बाद अमेरिका, कोरियाई प्रायद्वीप में मिलिट्री एक्सरसाइज बंद करेगा। उन्होंने नॉर्थ कोरिया के ऊपर से प्रतिबंध हटाने की ओर भी इशारा किया है।

 

02.15 PM : मीटिंग के बारे में बताते हुए ट्रंप ने कहा, "किम जोंग ने उनसे कहा कि दोनों देश सम्बंधों के मामले में इतना आगे कभी नहीं बढ़े।" ट्रंप ने कहा, "किम जोंग ने बताया कि उन्हें इससे पहले किसी अन्य पुराने राष्ट्रपति पर इतना भरोसा नहीं था। किम यह बैठक करना चाहते थे। इस बैठक के लिए वे मुझसे ज्यादा उत्साहित थे।"

 

 

02.00 PM : सिंगापुर में किम जोंग से हुई अपनी मुलाकात पर डोनाल्ड ट्रंप प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमने महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि नॉर्थ कोरिया पहुंचते ही किम जोंग इन समझौतों को अमल में लाना शुरू कर देंगे।

 

12.00 PM : मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच हुए समझौतों में किम ने अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने और कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह डिन्यूक्लियराइज करने की प्रतिबद्धता जताई है।


11.30 AM : जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने किम से मुलाकात को शानदार बताया। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे फिर किम जोंग से मिलेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया, "हां हम फिर मिलेंगे और कई बार मिलेंगे" ट्रंप ने किम जोंग को व्हाइट हाउस में बुलाने के सवाल पर भी कहा कि वे बिल्कुल किम जो व्हाइट हाउस बुलाएंगे।


11.15 AM : दोनों देशों के बीच जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किम जोंग ने कहा कि अपने अतीत को भूलाकर नॉर्थ कोरिया भविष्य की ओर देख रहा है, अब दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी। उन्होंने इस दौरान ट्रंप को इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए धन्यवाद भी दिया।


11.10 : किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।

 

 

11.00 AM : यूएस प्रसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग  ने महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

 

10.45 AM : सिंगापुर समिट में अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच कुछ ही देर में एक समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।


10.00 AM :  अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच डेलिगेशन लेवल बैठक खत्म। ट्रंप बोले- किम के साथ यह मुलाकात उम्मदों से कहीं बेहतर रही।


07.45 AM : डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग वन-टू-वन मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में शामिल हुए। बैठक जारी है।

 


08.10 AM : किम जोंग बोले- हमने इस शिखर सम्मेलन के बारे में सभी प्रकार के संदेह और अटकलों को पार कर लिया और मेरा मानना है कि यह शांति के लिए अच्छा है।

 

07.30 AM : दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि यह एक सकारात्मक मुलाकात थी। किम और मैं मिलकर  एक एक बड़ी समस्या का सुलझाने जा रहे हैं।


07.20 AM : किम और ट्रंप की वन-टू-वन मुलाकात के बाद दोनों नेता बाल्कनी से बाहर निकलते हुए।

 

06.30 AM : बैठक से पहले ट्रंप बोले- मुझे उम्मीद है हमारी बातचीत सफल रहेगी। किम जोंग बोले- हम हमारे अतीत को भूलकर भविष्य की ओर देख रहे हैं और आज हम यहां हैं।


06.25 AM : सिंगापुर के सेंटोसा आइलैंड पर ट्रंप से मिले किम जोंग, बैठक शुरू।


06.20 AM : किम जोंग से मिलने सेंटोसा आइलैंड पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप।


06.15 AM : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग अपने काफिले के साथ सिंगापुर के सेंटोसा आइलैंड पहुंचे।


 

Created On :   12 Jun 2018 2:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story