पूर्वी प्रांत मालुकु में मंगलवार को भूकंप के झटके
- इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई गई
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में मंगलवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि इस भूकंप से संभावित रूप से कोई सुनामी नहीं आई है। एजेंसी ने कहा कि भूकंप रात 11:43 बजे आया। जकार्ता समय के अनुसार (1643 जीएमटी) यह केंद्र मालुकु तेंगारा बारत जिले के उत्तर-पश्चिम में 137 किमी और समुद्र तल के नीचे 123 किमी की गहराई पर है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के सचिव सैस सालोंग ने बुधवार तड़के फोन के जरिए सिन्हुआ को बताया कि भूकंप के झटके कमजोर थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सचिव ने कहा कि इमारतों के नष्ट होने की कोई खबर नहीं है और दोनों शहरों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सालोंग ने कहा यहां स्थिति सुरक्षित है और कोई दहशत नहीं है। भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ, न ही कोई घायल।
(आईएएनएस)
Created On :   3 Nov 2021 8:30 AM IST