वजीरिस्तान में आतंकवादी हमले में मारे गए आठ पाकिस्तानी सैनिक
- इलाके में तलाशी अभियान जारी
डिजिटल डेस्क, वजीरिस्तान । उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकवादी हमलों में आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले की दाता खेल तहसील में सुरक्षा बलों के वाहन पर आंतकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में सात जवान मारे गए।
वहीं जिले के ईशाम इलाके में हुई दूसरी घटना में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई झड़प में एक जवान की मौत हो गई। इससे पहले, अफगान सीमा के पास आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को निशााना बनाया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों ने हमले में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड लांचर और असॉल्ट गन का इस्तेमाल किया था।
सरकारी अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के जिला मुख्यालय मिरामशाह में मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमले में सात सैनिक मारे गए है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। डॉन ने अपनी रिपोर्ट में बताया, आईएसपीआर ने अभी तक हमले की पुष्टि या कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। उत्तरी वजीरिस्तान के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले, दाताखेल को आतंकवादी समूहों के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 April 2022 2:00 PM IST