जन्मदिन की शुभकाना संदेश देने पर बवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को किया बर्थडे विश, चीन ने जताई आपत्ति, तिलमिलाते हुए बोला - "हमारे घरेलू मामलों में"..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को किया बर्थडे विश, चीन ने जताई आपत्ति, तिलमिलाते हुए बोला - हमारे घरेलू मामलों में..
  • भारत ने दलाई लामा को किया विश तिलमिलाया चीन
  • "भारत को अलगाववादी प्रकृति को पहचानना चाहिए"
  • "वो प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं"

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरू दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, जिसके बाद चीन ने इस संदेश को लेकर भारत पर आपत्ति जताई है। चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि चीन इस मुद्दे पर विरोध जताता है।

बीते रविवार को 14वें दलाई लामा ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। जिसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि "मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ परमपावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वो प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं।" साथ ही उन्होंने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस पोस्ट पर री-ट्वीट करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "भारत को तिब्बत से संबंधित मुद्दों की संवेदनशीलता को पूरी तरह समझना चाहिए, अलगाववादी प्रकृति को पहचानना चाहिए, तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर चीन से की गई प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए और विवेकपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए। भारत को इन मुद्दों का इस्तेमाल कर चीन के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए।"

किरेन रिजिजू के इस बयान पर भी भड़का चीन

पिछले सप्ताह गुरूवार को मंत्री किरने रिजिजू ने कहा था कि दलाई लामा को चुनने का अधिकार केवल उनकी तरफ से स्थापित ट्रंस्ट और बौद्ध धर्म को है। उनके इस बयान पर प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा कि 'चीन-भारत संबंधों के सुधार में रुकावट डालने से बचना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा कि दलाई लामा 1959 से ही भारत में निवास कर रहे हैं क्योंकि चीन के खिलाफ असफल सशस्त्र विद्रोह करने के बाद भारत में बस गए थे। बता दें कि चीन ने दलाई लामा के दावों को खरिज करते हुए कहा कि दलाई लामा का उत्तराधिकारी चीनी कानून के आधार से चुना जाएगा, जिसके लिए चीन का समर्थन हासिल करना होगा।

Created On :   7 July 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story