ट्रंप की टैरिफ धमकी: चीन ने ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने की धमकी की घोर निंदा की

- ट्रंप के टैरिफ निलंबन की समयसीमा 9 जुलाई को खत्म हो रही
- ब्रिक्स में ईरान पर यूएस और इजराइल के हमलों और टैरिफ को लेकर अमेरिका की निंदा की
- 9 जुलाई के बाद वैश्विक टैरिफ से राहत नहीं मिलेगी-ट्रंप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने की धमकी की घोर निंदा की है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि टैरिफ से सिर्फ हानि होती है। किसी भी देश को इससे फायदा नहीं होता है। ट्रंप के टैरिफ को लेकर चीन ने कहा टैरिफ बस दूसरे देशों पर दबाव बनाने की कोशिश है।
आपको बता दें ब्राजील में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल देशों ने ईरान पर अमेरिका और इजराइल के हमलों और टैरिफ को लेकर अमेरिका की निंदा की थी। इसके बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखकर अमेरिका विरोधी नीति का समर्थन करने वाले देशों को 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद! इसे लेकर द ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टैरिफ से किसी को भी लाभ नहीं होता है।
ट्रंप की ओर से टैरिफ को निलंबित किए जाने की समयसीमा 9 जुलाई को खत्म हो रही है। इसे लेकर दुनियाभर के देशों में चिंता है। आपको बता दें पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था कि 9 जुलाई के बाद वैश्विक टैरिफ से राहत नहीं मिलेगी। इसके बाद वह अधिकांश देशों पर टैरिफ पर 90 दिवसीय रोक को बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं। ट्रंप ने दर्जनभर देशों को नए टैरिफ लगाने की सूचना देने वाले लेटर पर हस्ताक्षर कर दिए है। खबर ये है कि इन्हें सोमवार को भेजा जाएगा।
Created On :   7 July 2025 2:48 PM IST