फ्रांस ने PAK का किया पर्दाफाश: भारतीय राफेल को निशाने बनाने वाले पाकिस्तान का दावा झूठा, 'दसॉल्ट एविएशन' ने बताया कैसे क्रैश हुआ फाइटर जेट

भारतीय राफेल को निशाने बनाने वाले पाकिस्तान का दावा झूठा, दसॉल्ट एविएशन ने बताया कैसे क्रैश हुआ फाइटर जेट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के भारतीय राफेल को नष्ट करने के दावे को गलत बताया है। ट्रैपियर ने साफ कहा है कि भारतीय लड़ाकू विमान राफेल पाकिस्तान के हमले से नहीं, बल्कि ऊंचाई पर तकनीकी गड़बड़ी होने की वजह से खोया था।

    फ्रांस ने पाकिस्तान के दावे को बताया झूठा

    बता दें, 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) ने दावा किया था कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच लड़ाकू को निशाना बनाया है। इनमें से तीन राफेल फाइटर जेट भी शामिल थे। दरअसल, पाकिस्तान का कहना था कि सने राफेल जेट को मार गिराने के लिए J-10C मल्टी-रोल लड़ाकू विमान से PL-15E लॉन्ग-रेंज मिसाइलों को लॉन्च किया था। हालांकि, पाकिस्तान ने अपने दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया था।

    इसके बाद अब राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के दावे की पोल खोल दी है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के तीन राफेल विमानों को मार गिराया।

    दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कही ये बात

    इस संबंध में फ्रांसीसी वेबसाइट Avion Chasse के हवाले से एक रिपोर्ट पब्लिश की। इसमें लिखा गया था, "झड़प के दौरान एक राफेल विमान को नुकसान जरूर हुआ था, लेकिन वह दुश्मन की किसी कार्रवाई से नहीं, बल्कि ऊंचाई पर तकनीकी खराबी के कारण हुआ था।" उन्होंने कहा, "दसॉल्ट के स्पेक्ट्रा इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम ने भी इस बात की पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ऊंचाई पर संघर्ष करते हुए विमान में किसी भी तरह का शत्रुतापूर्ण संपर्क दर्ज नहीं किया गया।"

    ट्रैपियर ने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दसॉल्ट को जो फ्लाइट लॉग्स भेजे गए, उनमें भी लड़ाई के दौरान किसी गोलीबारी से जुड़े नुकसान का कोई संकेत नहीं थे।" बता दें, दसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर का बयान ऐसे समय पर सामने आया है कि जब राफेल विमानों को लेकर जानबूझकर गलत सूचनाएं फैलाने की बात सामने आ रही है। ट्रैपियर ने यह भी कहा कि डसॉल्ट एविएशन ने कभी भी अपने विमानों से जुड़े किसी भी ऑपरेशनल नुकसान को नहीं छिपाया है।

    Created On :   8 July 2025 6:38 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story