Texas Flood: टेक्सास में तबाही! बाढ़ से मरने वालों की संख्या 100 पार, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

टेक्सास में तबाही! बाढ़ से मरने वालों की संख्या 100 पार, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • टेक्सास में बाढ़ ने मचाई तबाही
  • अब तक 100 से ज्यादा की मौत
  • सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में कुदरत का कहर जारी है। बारिश के बाद आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक पहुंच गई है। लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई लोग लापता और यातायात बुरी तरह प्रभावित है। फिलहाल लोगों को तलाश कर रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दुख जाहिर किया है। आपको बता दें कि, शुक्रवार को भीषण बारिश के चलते ग्वाडालूप नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ा। यहां मात्र 45 मिनट में ही जलस्तर 26 फीट यानि करीब 8 मीटर तक बढ़ गया। पढ़े -मार्केट आउटलुक तिमाही नतीजों, भारत-अमेरिका ट्रे़ड डील और एफआईआई डेटा से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताया दुख

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को टेक्सास में हाल ही में आई बाढ़ के कारण जानमाल के नुकसान, खासकर बड़ी संख्या में बच्चों की मौत पर गहरा दुख है। यह त्रासदी उस समय हुई, जब हॉलिडे वीकेंड के दौरान उत्सव का माहौल होना चाहिए था।

100 से ज्यादा की मौत

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, कर्र काउंटी में 28 बच्चों सहित 68 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अन्य काउंटियों जैस बर्नेट, केंडल, टॉम ग्रीन, ट्रैविस और विलियमसन में भी दर्जनों की मौत हुई है।

पीएम मोदी ने जताया था शोक

पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार प्रति दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों, खासकर बच्चों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। अमेरिकी सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना।

यह भी पढ़े -पाकिस्तानी हॉकी टीम के भारत आने पर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल, केंद्र सरकार के फैसले को बताया अनुचित, पहलगाम आतंकी हमले पर भी घेरा

Created On :   8 July 2025 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story