Trump New Tariff: टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा - 'एक अगस्त से शुरू...', जानें भारत को लेकर क्या कहा

टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा - एक अगस्त से शुरू..., जानें भारत को लेकर क्या कहा
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान
  • दुनिया के कई देशों पर टैरिफ को लेकर लिया बड़ा फैसला
  • जानें भारत को लेकर क्या कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दुनिया के कई देशों को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने जापान, दक्षिम कोरिया समेत 14 देशों पर टैरिफ लगाने के बाद एक और फरमान जारी किया है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 1 अगस्त, 2025 से टैरिफ का भुगतान शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा।

1 अगस्त से अमेरिका वसूलेगा टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "टैरिफ रिकॉर्ड स्तर पर आने लगे हैं। हम केवल उन देशों के नियमों का पालन करते हैं जो हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं। अब तक अमेरिका का नेतृत्व उन लोगों ने किया, जिन्हें बिजनेस की समझ नहीं थी। 1 अगस्त से बड़ी रकम आनी शुरू हो जाएगी।"

बता दें, टैरिफ हॉल्ट की 90 दिनों की समयसीमा पूरी होने के बाद ट्रंप ने 14 देशों पर नए शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसमें दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, म्यांमार, बांग्लादेश, जापान, दक्षिण कोरिया पर तगड़ा टैरिफ लगाया है। जबकि, ट्रंप ने भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पर 35 फीसदी का टैरिफ थोपा है। इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है।

ट्रंप ने भारत को लेकर कही ये बात

ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत का जिक्र करते हुए कहा, "अगर वे ब्रिक्स में हैं तो उन्हें निश्चित रूप से उन्हें 10 फीसदी भुगतान करना होगा क्योंकि ब्रिक्स की स्थापना हमें नुकसान पहुंचाने, हमारे डॉलर को गिराने के लिए की गई थी। डॉलर सबसे बड़ा है और हम इसे ऐसे ही रखेंगे। अगर लोग इसे चुनौती देना चाहते हैं तो वे दे सकते हैं, लेकिन उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी। मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी उस कीमत का भुगतान करने जा रहा है।"

बता दें, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स समूह की अमेरिकी विरोधी नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी थी। मालूम हो कि, ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख देश शामिल थे। हालांकि, साल 2024 में इस समूह में मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल किया गया। साल 2025 में इंडोनेशिया भी इस समूह में शामिल हुआ।

Created On :   9 July 2025 12:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story