Trump Tariffs: जापान और साउथ कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान

- फिर चली डोनाल्ड ट्रंप की कैची
- जापान और साउथ कोरिया से आने वाले सामान पर लगाया 25% टैरिफ
- ब्रिक्स देशों को दी धमकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका 1 अगस्त से जापान और साउथ कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर दो पेजों का लेटर शेयर कर इसकी जानकारी दी। जिनमें जापान और साउथ कोरिया पर टैरिफ लगाने की बात कही गई है।
टैरिफ से बचना है तो..
इसके साथ ही ट्रंप ने दोनों देशों को टैरिफ से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा, "जापान और दक्षिण कोरिया या आपके देश की कंपनियां अगर अमेरिका में अपना सामान बनाए तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों को धमकी भी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि जापान और साउथ कोरिया ने अमेकिता पर जवाबी टैरिफ लगाया तो टैरिफ 5 प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा। ट्रंप ने दोनों देशों से कहा, "अगर किसी भी कारण से आप अपने टैरिफ को बढ़ाने का निर्णय लेते हैं तो जितना आप बढ़ाएंगे उसे हमारी तरफ से लगाए 25 फीसदी में जोड़ दिया जाएगा।"
12 देशों लिखा लेटर
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को भारत समेत 12 देशों को टैरिफ को लेकर पत्र लिखा था। इसे लेकर ट्रंप ने कहा था कि टैरिफ को जो पत्र जारी किया गया है वो नॉन नेगोशिएबल है और इसे चाहें तो स्वीकार कर सकते या नहीं भी। लेटर में देशों को बताया गया है कि उन प कितना टैरिफ लग रहा है।
ब्रिक्स देशों को ट्रम्प की चेतावनी
ब्राजील में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन के बीच ट्रंप ने इस समूह में शामिल देशों को धमकी दी कि यदि उन्होंने अमेरिकी विरोधी नीति वाले देशों का साथ दिया तो उन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया शामिल हैं। इंडोनेशिया इसी साल इस ग्रुप का हिस्सा बना है।
Created On :   7 July 2025 11:47 PM IST