काबुल में अस्पताल के पास विस्फोट, 5 की मौत

Explosion near hospital in Kabul, 5 killed (lead-1)
काबुल में अस्पताल के पास विस्फोट, 5 की मौत
काबुल में अस्पताल के पास विस्फोट, 5 की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल, 12 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अस्पताल के पास हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टोलो न्यूज ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता तारिक एरियन के हवाले से कहा कि अफगान सुरक्षाबलों ने 40 से अधिक लोगों को बचाया है।

एक सूत्र ने टोलो को बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और सुरक्षा बल का सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने टोलो न्यूज को बताया कि अस्पताल के पीछे एक गेस्टहाउस है, जहां विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं और हमलावर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, हमलावरों की आधिकारिक संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन हमलावर थे और सैन्य वर्दी में थे। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और तालिबान ने इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया है।

 

Created On :   12 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story