पाक के विदेश मंत्री का भाषण सुने बिना ही SAARC की बैठक छोड़ गईं सुषमा स्वराज

External affairs minister sushma swaraj oppose Pakistan in saarc meeting new York
पाक के विदेश मंत्री का भाषण सुने बिना ही SAARC की बैठक छोड़ गईं सुषमा स्वराज
पाक के विदेश मंत्री का भाषण सुने बिना ही SAARC की बैठक छोड़ गईं सुषमा स्वराज
हाईलाइट
  • आतंकवाद पर भारत ने जाहिर की नाराजगी
  • न्यूयार्क के वेस्टिन होटल में हुई SAARC की बैठक
  • भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरना शुरू किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान को भारत ने अब हर मोर्चे पर घेरना शुरू कर दिया है। दोनों देशों के रिश्तों में खटास साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉपरेशन (SAARC) की बैठक में भी नजर आई। न्यूयार्क वेस्टिन होटल में गुरुवार को SAARC देशों की बैठक हुई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भाषण सुने बिना ही वहां से चली गईं। 

 

 

न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासंघ में SAARC की बैठक के सुषमा स्वराज और पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी दोनों मौजूद थे। दोनों में कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना व्यक्तत्व दिया और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के भाषण से पहले ही अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं।

 

Created On :   28 Sept 2018 8:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story