लंदन के मार्केट में लगी आग, 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स जुटे

Fire in London market, more than 70 fire fighters gather
लंदन के मार्केट में लगी आग, 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स जुटे
लंदन के मार्केट में लगी आग, 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स जुटे

डिजिटल डेस्क, लंदन। लंदन के फेमस केमडेन लॉक मार्केट में रविवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। आग को बुझाने के लिए 10 फायर बिग्रेड और 70 फायर फाइटर्स मौजूद हैं। आपको बतो दें कि लंदन के इस पॉश इलाके में एक हजार से ज्यादा दुकानें और स्टोर्स हैं। जिनमें से कई दुकानें भारतीय समुदाय के लोगों की भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन के समय के अनुसार आग रात के 12 बजे एक स्टोर में लगी। जिसके बाद इलाके में कई होटल्स और दुकानें होने की वजह से आग ने तेजी पकड़ ली और चारों तरफ फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही 10 फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई। आग को काबू करने के लिए लगभग 70 फायर फाइटर्स कैमडेन मार्केट में जुटे हुए हैं।

स्थानीय मीडिया और पुलिस के मुताबिक, इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इलाके के आसपास पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। साथ ही लोगों को भी इससे दूर रहने की अपील की गई है।

Created On :   10 July 2017 9:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story