फिलीपींस : कैसीनो में बंदूकधारी ने लगाई आग, 34 शव बरामद

Firefighters fire at casino
फिलीपींस : कैसीनो में बंदूकधारी ने लगाई आग, 34 शव बरामद
फिलीपींस : कैसीनो में बंदूकधारी ने लगाई आग, 34 शव बरामद

एंजेसियां.मनीला. फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक रिसॉर्ट और कैसिनो में एक बंदूकधारी ने आज तड़के हमला कर दिया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी. एक स्थानीय टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में एक अज्ञात व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत जलने से हुई है,लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि जलकर मरने वाला व्यक्ति हमलावर था.
इससे पहले मनीला पुलिस कार्यालय के प्रमुख ओस्कर अलबायेल्दे ने एक रेडियो साक्षात्कार में बताया था कि हमलावर ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस घटना के बाद वहां आज 34 शव बरामद किए गए. मुख्य अधीक्षक टामस अपोलिनारो ने सीएनएन फिलीपींस से कहा, ‘अग्निशमन ब्यूरो के अनुसार- करीब 34 लोगों की मौत हो गई.’

Created On :   2 Jun 2017 10:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story