अमेरिका में 24 घंटे के अंदर दूसरा हमला, 3 की मौत

डिजिटल डेस्क,कोलोराडो। अमेरिका के कोलारोडो के वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग हुई, हमलें में 3 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समयानुसार ये घटना बुधवार शाम छह बजकर 30 मिनट पर हुई। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और वालमार्ट सेंटर को खाली करवा लिया गया। फायरिंग होते ही स्टोर में मौजूद कर्मियों ने भागकर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस वक्त वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी हुई उस वक्त सुपरस्टोर में भारी भीड़ थी। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं। बता दें थोनर्टन, डेनवर के उत्तर-पूर्व में तकरीबन 16 किमी दूर है।
इलाके में कड़ी की सुरक्षा
घटना के बाद से इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं, साथ ही नााबंदी कर हर संभव जगहों पर उनकी तलाशी की जा रही है। कोलोरेडो के थोनर्टन पुलिस ने पीडि़तों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी है और ना किसी हमलावर के पकड़े जाने के बारे में कई जानकारी हाथ लग पाई है। पुलिस के मुताबिक ये घटना डेनवर उपनगरीय इलाके के वालमॉर्ट स्टोर में हुई। फायरिंग के दौरान कई लोगों को गिरते देखा गया, लेकिन अभी तक गायलों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई है।
बुधवार शाम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास भी हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि 24 घंटे पहले (बुधवार) ही न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास भी एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमे में पैदल चल रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। रास्ते पर चल रहे लोगों पर वैन चढ़ा दी गई थी। बुधवार के हमले में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हो गए थे।
न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर का नाम सेफुलो साइपोव है। ये घटना चैम्बर्स के क्षेत्र और वेस्ट स्ट्रीट के अप मार्केट ट्रिबेका में हुई थी। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि घटनास्थल स्टुवेन्सेंट हाई स्कूल से ज्यादा दूरी पर नहीं था। एक दिन के अंदर हुए 2 हमलों से लोग काफी डरे हुए है।
Created On :   2 Nov 2017 10:19 AM IST