ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि
- जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.2.12.1 की पुष्टि हुई
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि की है।
एनआईएच ने ट्वीटर पर कहा कि उसने जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.2.12.1 की पुष्टि की है।
एनआईएच ने लोगों को कोरोना टीका लेने की सलाह दी है और कहा है कि जिन लोगों को बूस्टर डोज लेना है, वे ले लें।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक राणा मुहम्मद सफदर ने जियो टीवी से कहा कि कतर से लौटे व्यक्ति के ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.2.12.1 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एनआईएच के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये हैं। यहां पोजिटिविटी दर 0.49 प्रतिशत है। गत 24 घंटे के दौरान किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
पाकिस्तान में 31 मार्च से कोरोना संबंधी कोई प्रतिबंध लागू नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 May 2022 8:30 PM IST