- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Former Pakistan Prime Minister Gilani infected with Corona
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना से संक्रमित

हाईलाइट
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना से संक्रमित
इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके बेटे ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अपने ट्वीट में कासिम गिलानी ने अपने पिता के वायरस से संक्रमित होने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को जिम्मेदार ठहराया।
कासिम ने यह बात भ्रष्टाचार के आरोपों में अपने पिता को एनएबी द्वारा कई बार समन किए जाने के संदर्भ में कही।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, शुक्रिया इमरान खान की सरकार और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो। आपने मेरे पिता के जीवन को सफलतापूर्वक खतरे में डाल दिया है। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया।
हाल के दिनों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी राजनेता और सांसद कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
13 जून को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल जांच में कोरोना संक्रमित निकले थे।
एक दिन पहले, नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के भी इस बीमारी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
पाकिस्तान में कोरोना के 132,399 मामले सामने आए हैं और कम से कम 2,551 लोगों की मौत हुई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में टैंकर विस्फोट, 19 लोगों की मौत (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में टैंकर विस्फोट, 18 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in world:इस साल अंत तक दुनिया को कोरोना वैक्सीन दे सकता है यूरोप, ब्राजील में पुरानी कब्रों से निकालनी पड़ रहीं हड्डियां
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में रेशम मार्ग तटीय प्राचीन सभ्य देशों के 192 सांस्कृतिक अवशेषों की प्रदर्शनी