फ्रांस कर रहा लू की तीसरी लहर का सामना, तापमान 38-41 डिग्री तक पहुंचा
- फ्रांस कर रहा लू की तीसरी लहर का सामना
- तापमान 38-41 डिग्री तक पहुंचा
डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रांस में भीषण गर्मी का कहर जारी है। लू की तीसरी लहर में तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने देश की राष्ट्रीय मौसम सेवा मेटियो-फ्रांस के हवाले से कहा, गर्मी की लहर जो 31 जुलाई से शुरू हुई थी और मुख्य रूप से सप्ताह की शुरुआत तक भूमध्यसागरीय क्षेत्रों से संबंधित थी, अब दक्षिण-पश्चिम और अटलांटिक तट तक फैल गई है।
देश में जुलाई में बारिश कम हुई है। अगस्त में बारिश के आसार भी बेहद कम है।
मेटियो-फ्रांस ने चेतावनी दी है कि तापमान के बढ़ने से मिट्टी की नमी पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे देश सूखे को और बढ़ सकता है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Aug 2022 12:00 PM IST