गनी ने अंतर-अफगान वार्ता के लिए प्रतिनिधियों की सूची जारी की

Ghani releases list of delegates for inter-Afghan talks
गनी ने अंतर-अफगान वार्ता के लिए प्रतिनिधियों की सूची जारी की
गनी ने अंतर-अफगान वार्ता के लिए प्रतिनिधियों की सूची जारी की
हाईलाइट
  • गनी ने अंतर-अफगान वार्ता के लिए प्रतिनिधियों की सूची जारी की

काबुल, 26 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ वार्ता के लिए 20 प्रतिनिधियों की सूची जारी की है। इस पहल को बहुप्रतिक्षित अंतर-अफगान वार्ता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

टोलो न्यूज की रपट के अनुसार, यह सूची बुधवार रात को जारी की गई।

इससे एक दिन पहले तालिबान, रेड क्रास, अमेरिका, कतर और अफगान सरकार ने चार घंटों तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की थी और इस दौरान सभी पक्षों के बची शांति प्रक्रिया और कैदियों की रिहाई के मुद्दे को लकर चर्चा हुई।

अमेरिका और तालिबान ने 29 फरवरी को वार्ताओं के कई दौर के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, ताकि अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त किया जा सके।

समझौते के अंतर्गत, अमेरिका को समझौते पर हस्ताक्षर करने के 10 दिन अंदर 5000 तालिबान कैदियों की रिहाई सुिनश्चित करनी थी, ताकि आतंकवादी समूह और अफगान सरकार के बीच सीधी वार्ता हो सके।

Created On :   26 March 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story