पाकिस्तान में कस्टम चौकियों पर भारी भ्रष्टाचार

- पाकिस्तान में कस्टम चौकियों पर भारी भ्रष्टाचार
इस्लामाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कस्टम इंटेलिजेंस और संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) के बीच आंतरिक स्तर पर हुए संदेशों के आदान-प्रदान से अफगानिस्तान सीमा पर स्थित पाकिस्तानी कस्टम चौकियों पर बहुत बड़े पैमाने भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने की पाकिस्तान की कवायद के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। आतंक वित्त पोषण और धनशोधन पर लगाम लगाने के लिए एफएटीएफ ने पाकिस्तान पर जिस कदम को उठाने का दबाव डाला है, उनमें सीमा पार अवैध गतिविधियों की रोकथाम विशेष रूप से शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कस्टम इंटेलिजेंस और एफबीआर कार्यालयों के बीच हुए आधिकारिक संवाद से भ्रष्ट कर अधिकारियों और आयातकों के बीच के अवैध गठजोड़ का खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि इस मिलीभगत के नतीजे में आयातक चमन सीमा से बगैर कोई वैध दस्तावेज दिखाए और बिना कर चुकाए सामान लेकर निकल जा रहे हैं। इसे लेकर खुफिया सूचना एवं जांच के महानिदेशक की तरफ से एक बार फिर चिंता जताई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एफबीआर चेयरमैन को खुफिया सूचना एवं जांच के महानिदेशक की तरफ से भेजे गए एक कड़े शब्दों वाले पत्र में कहा गया है कि सरकारी खजाने को भारी चपत लगाते हुए तोरखम के कस्टम स्टेशनों से बड़े पैमाने पर विदेशी वस्तुओं की संगठित तरीके से तस्करी हो रही है।
पत्र में कहा गया है कि यह बेहद चिंता की बात है कि यह आपराधिक गतिविधियां बिना किसी शर्म और जांच के बेहिचक जारी हैं।
Created On :   29 Jan 2020 6:01 PM IST