वियतनाम: हो ची मिन्ह सिटी के कोंडोमिनयम कॉम्प्लेक्स में लगी आग, 13 की मौत

डिजिटल डेस्क, हो ची मिन्ह। दक्षिणी वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी के कोंडोमिनयम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार देर रात भयानक आग लग गई। बिल्डिंग कंपाउंड से धुंए का बड़ा गुबार उठते देख हड़कंप मच गया। इस आगजनी में 13 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 27 लोगों के झुलस जाने की सूचना है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है। इसके साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग
बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज फैली की लोग कॉम्प्लेक्स के अंदर ही फंस गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने कॉम्प्लेक्स के अंदर से घायल लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि छह साल पहले बने इस कोंडोमिनयम कॉम्प्लेक्स में तीन इमारतों में 700 से ज्यादा अपार्टमेंट हैं। वियतनाम की आधिकारिक समाचार एजेंसी का कहना है कि आग लगते ही ज्यादातर लोगों की धुंए से दम घुटने के कारण मौत हो गई, वहीं कुथ लोग जान बचाने के लिए ऊंची मंजिल से कूद गए।
बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में लगी थी आग
बता दें कि यह आग बिल्डिंग के बेसमेंट के पार्किंग एरिया में लगी, जिसके बाद आग तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। मौके पर दमकल के 200 से ज्यादा कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। करीब 1 घंटे से भी अधिक समय लग गया इस भीषण आग पर काबू पाने में। जानकारी के अनुसार, घायलों नें तीन और पांच साल की उम्र के दो लड़के थे। एक महिला और उसके बेटे की 19वीं मंजिल से गिरके मृत्यु हो गई।
बचाव टीम द्वारा महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता देते हुए करीब 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बता दें कि इमारत में आग लगने के दौरान सुरक्षा के लिहाज से इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजें मौजूद थीं, लेकिन फिर भी आग इतनी भीषण थी कि लोगों को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। कई लोग अभी भी सदमे में हैं, वे परिवार के लापता सदस्यों की आस में हैं। इसी प्रकार देश के दक्षिणी कारोबारी हब के एक ट्रेड सेंटर में साल 2002 में आग लग गई थी, जिसमें करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी, जो वियतनाम के सबसे बुरे अग्निकांडों में से एक था।
Created On :   23 March 2018 11:22 AM IST