- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- I Can't Breathe Live updates: Trump urges governors to ‘dominate’ protesters after another night of unrest
दैनिक भास्कर हिंदी: I Can't Breathe: अमेरिका के 40 शहरों में फैली जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध की आग, व्हाइट हाउस तक पहुंचे प्रदर्शनकारी

हाईलाइट
- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पेपर बुलेट्स का इस्तेमाल किया
- व्हाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन में कर्फ्यू
- मियामी के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए कैमिला कैबेलो, शॉन मेंडेस
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन अमरीका के कई शहरों में फैल गया है। बीते 6 दिन से जारी इस प्रदर्शन की आग 40 शहरों में फैल गई है और यहां कर्फ्यू लगाया जा चुका है। रविवार रात को प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के सामने हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। कई शहरों में कर्फ्यू होने के बावजूद लोगों ने अनदेखी की और सड़कों पर उतर आए और हिंसक प्रदर्शन किया। इस कारण तनाव काफी बढ़ गया है।
न्यूयॉर्क, शिकागो, फिलाडेल्फिया और लॉस एंजेलेस में दंगा पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ, लिहाजा सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं अब तक चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक, वॉशिंगटन समेत 15 शहरों में करीब 5 हजार नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है। जरूरत पड़ने के पर 2 हजार गार्ड्स को मुस्तैद रहने को कहा गया है।
मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, मुझे छोड़ें
गौरतलब है कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 वर्षीय फ्लॉयड को उसकी गर्दन पर घुटना रखकर पकड़ा। इस दौरान वह बार-बार निवेदन कर कहता रहा, मैं सांस नहीं ले सकता..प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। मुझे छोड़ें। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारी को थर्ड डिग्री देने और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पेपर बुलेट्स का इस्तेमाल किया
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पेपर बुलेट्स का भी इस्तेमाल किया। कई शहरों में पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई और दुकानों को लूट लिया गया। अमरीका में घरेलू आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व मिलिटरी द नेशनल गार्ड के मुताबिक उसके 5 हजार जवान वॉशिंगटन के अलावा 15 प्रांतों में लगाए गए हैं।
व्हाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन में कर्फ्यू
व्हाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वाशिंगटन की मेयर मूरियल बोसर ने कहा कि मिनियापोलिस की पुलिस हिरासत में एक निहत्थे अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद व्हाइट हाउस के बाहर रविवार रात को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर वह शहरव्यापी कर्फ्यू लगा रही हैं। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि कर्फ्यू (अमेरिकी समयानुसार) 31 मई रविवार रात 11 बजे से 1 जून सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस के समर्थन के लिए डीसी नेशनल गार्ड को भी बुलाया है। अमेरिका की राजधानी में फ्लॉयड की मौत के विरोध में रविवार को लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन हुआ। वाशिंगटन डीसी के चीफ ऑफ पुलिस पीटर न्यूजहैम ने कहा, मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट ने शनिवार रात 17 लोगों को गिरफ्तार किया और विरोध-प्रदर्शन के दौरान 11 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।
पूरे लॉस एंजेलिस में नए कर्फ्यू की घोषणा
लॉस एंजेलिस ने स्थानीय समयानुसार रविवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5:30 बजे तक के लिए एक और कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में एक और दिन अशांति और संभावित हिंसक विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए ये घोषणा की गई। ये प्रदर्शन मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में हो रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक गासेर्टी ने रात में शहर की शॉपिंग स्ट्रीट में हुई लूटपाट और बर्बरता की घटनाओं के बाद रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस आदेश की घोषणा की।
कई क्षेत्रों से लूटपाट की खबर
फिलाडेल्फिया में स्थानीय टीवी स्टेशनों ने दिखाया कि कैसे लोग पुलिस की कार को तोड़ रहे थे और एक स्टोर में लूटपाट हो रही थी। इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है कि फिलाडेल्फिया में लोग स्टोर्स में लूटपाट कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल गार्ड को तैनात करने की बात भी कही है। सैंटा मोनिका और कैलिफोर्निया से भी लूटपाट की खबरें आ रही हैं। मिनियापोलिस में एक लॉरी ड्राइवर को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वो कथित रूप से रोड बैरियर को तोड़कर प्रदर्शनकारियों की भीड़ की ओर बढ़ने की कोशिश की। दक्षिणी कैलिफोर्निया के अन्य शहरों, जिनमें सांता एना, कल्वर सिटी और वेस्ट हॉलीवुड में भी लॉस एंजेलिस की तरह कर्फ्यू लगा हुआ है।
मियामी के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए कैमिला कैबेलो, शॉन मेंडेस
गायिका कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडेस जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मियामी में हो रहे एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 46 वर्षीय मिनियापोलिस व्यक्ति की मौत पिछले सोमवार को तब हो गई, जब एक पुलिस अधिकारी ने उसके गर्दन को अपने घुटने से सात मिनट से अधिक समय तक दबोचे रखा। ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कैबेलो और मेंडेस जो एक साथ क्वारंटीन में थे उनको रविवार को प्रदर्शनकारियों के साथ घूमते हुए देखा गया। मेंडेस ने पूरे कपड़े काले रंग के पहने हुए थे, वहीं उन्होंने अपने सिर के ऊपर ब्लैक लाइव्स मैटर साइन बनाया था। कैबेलो को अपने साइन के साथ उनके आगे चलते देखा गया था। कैबेलो ने जॉर्ज की मौत पर लिखा था, मेरे पास उस वीडियो को देखने के बाद कहने के लिए सही शब्दों नहीं हैं, जहां जॉर्ज फ्लोयड की जि़ंदगी बदतमीजी से ली जा रही है .. मुझे जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार और अहमद अरीबे के परिवार और ब्रायो टेलर के परिवार से गहरी संवेदना है।
नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है, क्रिकेट में भी है: गेल
वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल ने सोमवार को कहा कि नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है बल्कि क्रिकेट में भी है। गेल ने यह बात अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कही है। गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर)। नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं। उन्होंने कहा कि मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए..यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी। उन्होंने कहा कि नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है.. यह क्रिकेट में भी है। यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है। मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के फुटबाल खिलाड़ी मार्क्स रशफोर्ड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है।
पिकं ने ब्लैक मूवमेंट को समर्थन देने के लिए ट्रोल होने पर ट्रोलर को लगाई फटकार
अमेरिकी पॉप स्टार पिंक ने ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को समर्थन देने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है। यूएसमैगजीन डॉट कॉम के मुताबिक, बिली ईलिश के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद 40 वर्षीय गायिका को ट्रोल किया जाने लगा, जिसमें उन्होंने श्वेत होने से अपनेआप ही मिल जाने वाले फायदों और ऑल लाइव्स मैटर मूवमेंट को लेकर अपने मतभेद पर अपने इंस्टाग्राम फीड पर बात की थी। एक यूजर ने लिखा, पूरी तरह से समझ गया कि आप कहां से आई हो। हालांकि, एक वकील मस्तिष्क वाले व्यक्ति के रूप में, मुझे कहना होगा.. आप स्पष्ट रूप से कह रही हैं कि अन्य नस्ल मायने नहीं रखते हैं। यह खुद ब खुद अनुमान लगाया गया है। मेरा मानना है कि यह इस स्थिति को ब्लैक लाइव्स मैटर श्रेणी में डालकर अन्याय करता है। यह हममें से किसी के साथ भी हो सकता है। यह अत्याचार है। यह वास्तविक मुद्दा है। यह नस्ल के बारे में नहीं है। पिंक ने नकारात्मक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप श्वेत विशेषाधिकार के प्रतीक हैं और सबसे दुखद बात यह है कि आप खुद की भी नहीं सुनते हैं और शायद ऐसा कभी नहीं करेंगे। एक यूजर ने पिंक को मूर्ख कहा जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कितनी गहरी और लाभदायक टिप्पणी है।
क्लोजिंग बेल: औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 15800 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतो एवं कमजोर एसजीएक्स के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (19 मई 2022, गुरुवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी कि 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 430.90 अंक यानी कि 2.65 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 15,809.40 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 848.05 अंक गिर 33315.65 पर समाप्ति दी। इंडिया विक्स 10.13 प्रतिशत बढ़ कर 24.56 पर बंद हुआ जो आने वाले सत्रों में और अधिक उतार चढ़ाव आने का संकेत देता है। निफ्टी के 50 शेयरों में 47 लाल बंद हुए जो व्यापक बिक्री दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष सूचकांक नीचे रहे।
मेटल, आईटी सूचकांकों में 4-5 प्रतिशत गिरावट आयी। एकपक्षीय गिरावट के पश्चात भी निफ्टी के शेयरों में आईटीसी, डॉ रेड्डी, पावर ग्रिड प्रमुख बढ़ने वाले शेयर रहे। विप्रो, एचसीएल टेक, इंफी, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा में सर्वाधिक गिरावट हुई। दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आने वाले सत्र के लिए गिरावट का संकेत है। निफ्टी हॉरिजॉन्टल लाइन पर 15750 पर सपोर्ट दिखा रहा है जो मेक या ब्रेक स्तर है।
इसके अतिरिक्त निफ्टी 21 दिनों के मासिक मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में सफल रहा है।यह निचले स्तरों से पुनः उछाल आने की संभावना का संकेत दे रहा है। हालांकि मोमेंटम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक नकारात्मक क्रॉसओवर के ट्रेंड में हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र में ट्रेडिंग कर रहे हैं जो निफ्टी में साइडवेज से नकारात्मक ट्रेड का संकेत है। निफ्टी 15700 पर सपोर्ट ले सकता है।इसको तोड़ने पर 15500 तक की गिरावट आ सकती है। बढ़ने पर 16000 तात्कालिक बाधा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32800 तथा अवरोध 34500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 900 अंक की गिरावट के साथ 53,308 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 269 अंक की गिरावट के साथ 15,971 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: COVID-19 World: अमेरिका में 24 घंटे में 598 की मौत, दुनियाभर में 3 लाख 73 हजार से ज्यादा ने गंवाई जान
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona World: अमेरिका में 24 घंटे में 1225 की मौत, दुनियाभर में 3 लाख 66 हजार से ज्यादा की जान गई
दैनिक भास्कर हिंदी: शिनच्यांग से जुड़े प्रस्ताव से अमेरिका के दोहरे मापदंड और भयावह इरादे जाहिर हुए
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona World: अमेरिका में 24 घंटे में 1300 की मौत, दुनियाभर में 3 लाख 62 हजार से ज्यादा ने गंवाई जान
दैनिक भास्कर हिंदी: सीमा पर तनाव: हांगकांग पर चर्चा को तैयार अमेरिका, चीन ने भारत को दिए सुलह के संदेश