विदेश दौरा का अंतिम चरण: विंडहॉक पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत, नामीबिया राष्ट्रपति से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

विंडहॉक पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत,  नामीबिया राष्ट्रपति से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
  • भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी
  • पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय समुदाय में उत्सुकता
  • पीएम मोदी के नामीबिया की यात्रा से शुरू हो सकता है प्रोजेक्ट चीता 2

डिजिटल डेस्क,विंडहॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया की राजधानी विंडहॉक पहुंचे। वहां पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। पीएम मोदी के आगमन से भारतीय समुदाय बेहत उत्साहित है। पीएम मोदी का नामीबिया में एकदिवसीय दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी 27 साल बाद नामीबिया की यात्रा पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी नामीबिया में अपने कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद भारत रवाना हो जाएंगे।

इसी साल मार्च महीने में नामीबिया में पहली बार बनी हैं महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई। 72 वर्षीय नेतुम्बो नंदी-नदाइत्वाह ने 83 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति नंगोलो म्बुम्बा का स्थान लिया। पीएम मोदी की नामीबिया राष्ट्रपति से भी मुलाकात होगी। पीएम मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बन सकती है, जिसमें यूरेनियम निर्यात, रक्षा उपकरण खरीद और तेल और गैस के क्षेत्र में सहयोग आदि प्रमुख हैं।

आपको बता दें नामीबिया की आज़ादी का समर्थन करने वाले देशों की सूची में भारत सबसे पहले आता है। आजादी के बाद दोनों देशों के बीच दोस्ती मजबूत आर्थिक संबंधों में तब्दील हो गई। नामीबिया के दौरे के दौरान वहां राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के राष्ट्रीय स्मारक ‘हीरोज एकर’ पर जाकर देश के संस्थापक डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके अलावा वे नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे ।

नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने कहा की पीएम मोदी की नामीबिया यात्रा के बाद 'प्रोजेक्ट चीता 2' की शुरुआत हो सकती है, जिससे भारत को और भी चीते मिल सकते है। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल साउथ (दक्षिणी देशों) में भारत की नेतृत्व भूमिका को दुनिया मानती है,अफ्रीका भारत का मजबूत साझेदार है। भारत ने हमेशा से नामीबिया को समर्थन दिया है और नामीबिया ने भी तीनों "वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट" में भाग लिया है। राहुल श्रीवास्तव ने कहा यूरेनियम के निर्यात की संभावनाओं और रक्षा क्षेत्र पर भी चर्चा हो सकती है।

Created On :   9 July 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story