दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनी विमान के ब्लैकबॉक्स से अवैध हस्तक्षेप की पुष्टि हुई

Illegal intervention confirmed by crashed Ukrainian aircraft blackbox
दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनी विमान के ब्लैकबॉक्स से अवैध हस्तक्षेप की पुष्टि हुई
दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनी विमान के ब्लैकबॉक्स से अवैध हस्तक्षेप की पुष्टि हुई
हाईलाइट
  • दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनी विमान के ब्लैकबॉक्स से अवैध हस्तक्षेप की पुष्टि हुई

कीव, 25 जुलाई (आईएएनएस)। जनवरी में तेहरान के पास मार गिराए गए यूक्रेनी यात्री विमान के ब्लैकबॉक्स के ट्रांसक्रिप्ट से जेट के साथ अवैध हस्तक्षेप होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उप विदेश मंत्री येवहेनी येनिन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मैं उन सभी सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं जो इस क्षण को करीब लाने में मददगार बने। पीएस-752 के ब्लैक बॉक्सों को से सामने आई बातों तो स्पष्ट रूप से समझ लिया गया है।

उन्होंने कहा, ट्रांसक्रिप्ट से विमान के साथ अवैध हस्तक्षेप होने की पुष्टि हुई है। हम अगले स्पताह पहले दौर की वार्ता के लिए ईरानी पक्ष का इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले इस महीने विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा था कि विमान के गिरने के पीछे मानवीय भूल को जिम्मेदार ठहराना जल्दबाजी होगी और कई सवाल है जिसके जवाब नहीं मिले हैं।

बोइंग-737 को 8 जनवरी को तेहरान के इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दो रॉकेटों द्वारा मार गिराया गया था। विमान तेहरान से कीव जा रहा था।

दुर्घटना में सभी 167 यात्रियों और चालक दल के नौ लोगों की मौत हो गई थी।

बाद में, ईरानी सेना ने भूलवश मिसाइल द्वारा विमान मार गिराए जाने की पुष्टि की थी।

Created On :   25 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story