पाकिस्तान के खिलाफ Pok में बगावत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। POK वाले इलाके गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान भले ही अपने देश का 5वां राज्य बनाने की तैयारियों में लगा हुआ हो, लेकिन यहां के लोग शायद ऐसा नहीं चाहते हैं। तभी तो वहां पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बहुत तेज है। इसी विरोध में शनिवार को इस पूरे इलाके में आर्थिक गतिविधियां ठप हैं। यहां के लोग पाकिस्तान की ओर से अवैध टैक्स वसूली से त्रस्त हो चुके हैं। बता दें कि सभी छोटे और बड़े कारोबारी पाकिस्तान के अन्यायपूर्ण टैक्स सिस्टम के खिलाफ इस बंद में शामिल हैं।
गौरतलब है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के सभी कारोबारियों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार इस इलाके के साथ भेदभाव करती है। वो यहां के लोगों से अधिक टैक्स वसूलते हैं। सरकार यह बात जानती है कि यह इलाका आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर है और कारोबारियों की इनकम भी बहुत कम है। स्कर्दू शहर में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एक आंदोलनकारी नेता ने कहा, "क्या आप अपने घरों में रखे चिकन के लिए भी पाकिस्तान को टैक्स देंगे? क्या आप दूध के लिए घर में पाली गई गाय के लिए टैक्स चुकाएंगे?"
पाकिस्तान सरकार का विरोध करते हुए इस प्रदर्शनकारी नेता ने कहा, "यदि आपके परिवार में 5 से अधिक सदस्य होते हैं तो आपको टैक्स चुकाना होगा।" प्रदर्शन कर रहे एक कारोबारी ने कहा, "हम टैक्स नहीं चुकाएंगे।" कारोबारी ने कहा, "मैं कराची, क्वेटा, लाहौर और पाकिस्तान के अन्य इलाकों में रहने वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों से अपील करता हूं कि वे तैयार रहें, हम अब इस्लामाबाद के लिए कूच करेंगे।"
सरकार को किसी तरह का टैक्स वसूलने का अधिकार नहीं
इस्लाम का हवाला देते हुए एक अन्य कारोबारी ने कहा, "इस्लाम का सिद्धांत है कि बिना अधिकारों के टैक्स नहीं लिया जा सकता। हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है तो फिर हम टैक्स क्यों भरें।" कारोबारी समुदाय का कहना है कि जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इस इलाके को विवादित माना है तो फिर इस्लामाबाद को यहां किसी भी तरह का टैक्स वसूलने का अधिकार नहीं है। ऐसा करना अवैध है और यह अस्वीकार्य है।
Created On :   18 Nov 2017 1:36 PM IST