इस साल सितंबर में बिछीं सबसे ज्यादा लाशें, मारे गए 3,000 लोग

डिजिटल डेस्क,डमसकस। सीरिया का नाम आते ही जेहन में तबाही की तस्वीरें उभरने लगतीं हैं। सीरिया में 2011 से गृहयुद्ध छिड़ा हुआ हैं, जिनमें कई जानें गईं, लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सितंबर का महीना सबसे खतरनाक साबित हुआ है।
सीरियाई युद्ध में सितंबर में 955 नागरिकों समेत कम से कम तीन हजार लोगों की मौत हो गई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निगरानीकर्ताओं ने बताया कि इस साल संघर्ष में हुई मौतों के लिहाज से सितंबर सबसे खतरनाक महीना रहा।
207 बच्चों की भी मौत
ब्रिटेन स्थित मॉनिटर ने कहा "सीरिया में 70% लोगों की मौत शासन के हमलों या रशिया के हवाई हमलों में हुई हैं। सितंबर में मारे जाने वालों का आंकड़ा सबसे ज्यादा था। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सितंबर में 207 बच्चों समेत 955 नागरिकों की मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक 790 शासन सैनिकों और वफादारों, आईएस और एचटीएस से 738 जिहादियों, और 550 विद्रोहियों और एसडीएफ सदस्य शामिल हैं।
ऑब्जर्वेटरी सीरिया में अपने सूत्रों के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल सूचनाओं के संग्रहण के लिए करता है।
2011 के बाद से जारी है बर्बादी का सिलसिला
सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के लिए 2011 में संघर्ष शुरू हुआ। जिसमें हजारों लोगों की जानें गईं, जबकि लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। संघर्ष में 3,30,000 से अधिक लोगों को मार दिया गया था। शुरुआत के बाद ये संघर्ष काफी बड़ा होता गया और इसमें महाशक्तियां भी उलझ गईं। रूस जहां सरकारी बलों का समर्थन कर रहा है, वहीं अमेरिका उस गठबंधन की मदद कर रहा है जो अलग से देश में जेहादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।









Created On :   2 Oct 2017 10:26 AM IST