कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 51.34 करोड़ से ज्यादा हुए केस
- 11.35 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हो चुका है
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.34 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.35 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 513,457,336, 6,235,231और 11,357,301,157 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,349,060 और 993,712 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। भारत कोरोना के 43,075,864 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,448,236), फ्रांस (28,835,895), जर्मनी (24,809,785), यूके (22,213,972), रूस (17,917,191), दक्षिण कोरिया (17,275,649), इटली (16,463,200), तुर्की (15,032,093), स्पेन (11,833,457) और वियतनाम (10,649,801) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (663,736), भारत (523,803), रूस (368,319), मैक्सिको (324,294), पेरू (212,810), यूके (175,552), इटली (163,507), इंडोनेशिया (156,257), फ्रांस (146,967), ईरान (141,083), कोलंबिया (139,797), जर्मनी (135,461), अर्जेटीना (128,542), पोलैंड (116,042), स्पेन (104,227) और दक्षिण अफ्रीका (100,363) शामिल हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   1 May 2022 10:30 AM IST