Nepal Protest: विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद, भारत से नेपाल जाने वाली 10 उड़ानें रद्द

विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद, भारत से नेपाल जाने वाली 10 उड़ानें रद्द
  • नेपाल में चल रहा भारी विरोध प्रदर्शन
  • नेपाल का अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हुआ बंद
  • भारत से नेपाल जाने वाली 10 उड़ानें रद्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी देस नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर भारी तबाही देखने को मिल रही है। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ भी जेन जी के हिंसक प्रदर्शन को देखना पड़ रहा है। ये हिंसक प्रदर्शन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। नेपाल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट अनिश्चितकाल के लिए बंद है। साथ ही करीब 10 भारतीय फ्लाइट्स भी नेपाल जाने से रद्द कर दी गई हैं।

भारत ने 10 उड़ानें कीं रद्द

नेपाल में भारी हंगामा हो रहा है, जेन जी लगातार विरोध प्रदर्शन क रहे हैं। प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। सरकार की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक करीब 20 लोगों ने अपनी जान खोई है और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। इसके बीच नेपाल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। साथ ही भारत ने अपनी 10 उड़ानें रद्द कर दी हैं और सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि, 'नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें- +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134।'

यह भी पढ़े -नेपाल पीएम केपी ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- 'प्रिय जेन जी आपके हत्यारे ने इस्तीफा दे दिया है अब..'

Created On :   9 Sept 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story