Nepal Protest: पीएम के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिया इस्तीफा, नेपाल में भारी वबाल

- नेपाल में हिंसा का माहौल
- राष्ट्रपति ने छोड़ा पद
- प्रदर्शनकारियों ने लगाई पीएम के घर आग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सेना के एक हेलिकॉप्टर में उन्हें बैठा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। सोशल मीडिया को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। गुस्साई भीड़ ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री के घर पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। संसद भवन में भी आग लगाए जाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम देउबा की पत्नी की मौत झुलसने से हुई। उनके घर में लोगों ने आग लगा दी थी।
नेपाल में तख्तापलट
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देते ही नेपाल में तख्तापलट हो गया है। पीएम ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, माननीय राष्ट्रपति जी, नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के मुताबिक, 31 अगस्त 2018 बी.एस. को पीएम नियुक्त होने के बाद और देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैंने संविधान के अनुच्छेद 77(1) (ए) के मुताबिक, आज से ही पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि संविधान के मुताबिक समस्याओं के राजनीतिक समाधान और समाधान की दिशा में आगे कदम उठा सकूं।
सेना प्रमुख ने सलाह
नेपाल के आर्मी चीफ ने ओली को सलाह दी थी कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें। नेपाली मीडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि जब वे पद से इस्तीफा देंगे तभी ही हालात सुधरेंगे।
Created On :   9 Sept 2025 5:29 PM IST














