Trump and Miller Meeting: अमेरिका के भारतीय दूतावास में नियुक्त पॉलिटिकल लॉबिस्ट मिलर ने ट्रंप से की मुलाकात, फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

अमेरिका के भारतीय दूतावास में नियुक्त पॉलिटिकल लॉबिस्ट मिलर ने ट्रंप से की मुलाकात, फोटो शेयर करते हुए कही ये बात
  • दूतावास ने मिलर को एक साल के लिए 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर में किया नियुक्त
  • राष्ट्रपति ट्रंप को काम करते हुए देखने का मिला मौका!
  • पीएम मोदी और ट्रंप की रहेगी दोस्ती

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके बाद पहली बार शुक्रवार को तनाव कम करने वाला बयान दिया है। रविवार को अमेरिका में भारत की पैरवी करने वाले पॉलिटिकल लॉबिस्ट जेसन मिलर ने ट्रंप से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी प्रशासन के कुछ अधिकारियों से भी मिले। बात दें कि भारत सरकार ने अमेरिका के भारतीय दूतावास में अप्रैल में कथित तौर पर एक साल के लिए 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नियुक्त किया था। वह SHW पार्टनर्स एलएलसी के चीफ भी हैं।

राष्ट्रपति का काम करते हुए देखने का मिला मौका

उनकी इस मुलाकात का कोई मकसद सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रंप के साथ और अन्य अधिकारियों के साथ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "वॉशिंगटन में बहुत ही शानदार सप्ताह रहा, जहां बहुत सारे दोस्त शहर में थे, और सबसे बढ़िया बात यह रही कि हमें यहां रुकने और अपने राष्ट्रपति को काम करते हुए देखने का मौका मिला! अच्छा काम करते रहिए डोनाल्ड ट्रंप।"

ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लाग दिया है। इसके बाद से नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में खटसा पैदा हो गई हैं। अमेरिका ने भारत पर सबसे पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, लेकिन रूस से तेल खरीद को लेकर अतिरिक्त 25 प्रतिशत जुर्माने के तौर लगाया है। अमेरिका के इस एक्शन को भारत ने गलत और अविवेकपूर्ण बताया है।

'मैं मोदी का हूं दोस्त'

दोनो देशों के रिश्तों में आई खटास के बीच पिछले शुक्रवार को ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे वह पसंद नहीं है जो वो इस समय कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन भारत और अमेरिका के बीच खास रिश्ते हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।"

उनके इस बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूं और उनका पूरा समर्थन करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"

Created On :   7 Sept 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story