Nepal Protest: जेन-जी के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद पीएम ओली देश के बाहर जाने की फिराक में, मंत्रियों के इस्तीफे के बाद भाग सकते हैं दुबई

जेन-जी के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद पीएम ओली देश के बाहर जाने की फिराक में, मंत्रियों के इस्तीफे के बाद भाग सकते हैं दुबई
  • नेपाल में जेन-जी ने किया भारी प्रदर्शन
  • पीएम केपी ओली को छोड़ना पड़ रहा है देश
  • मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद दुबई जाने का बना रहे हैं प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ जेन जेनेरेशन के लोगों ने ताबड़तोड़ विरोध प्रदर्शन किया है। इसको लेकर नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के नौ मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है। इसके बाद ही पीएम केपी शर्मा ओली ने अपनी पार्टी यूएमएल के मंत्रियों के लिए खासतौर पर निर्देश जारी किए हैं कि, वे बिल्कुल भी इस्तीफा ना दें। जानकारी के मुताबिक, ओली का कहा है कि जब गठबंधन के अन्य मंत्री जा ही रहे हैं तो यूएमएल के मंत्री मजबूती से अपने पद पर रहें और उसको छोड़कर ना जाएं।

नेपाली मीडिया का क्या है कहना?

नेपाल की मीडिया का कहना है कि, ओली अब इस बात पर अड़े हुए हैं कि सोमवार (8 अगस्त)को हुए विरोध प्रदर्शन में बाहर के असामाजिक तत्वों की दखलअंदाजी थी। जिस वजह से नेपाल में हिंसा बढ़ गी और उन्होंने अपने मंत्रियों को भरोसा दिलया है कि जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुबई जाएंगे ओली?

सूत्रों के मुताबिक, ये भी सामने आ रहा है कि नेपाल के पीएम केपी ओली जल्द ही नेपाल छोड़कर जाने वाले हैं। पीएम ओली अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं और जल्द ही दुबई निकलने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, इसके लिए हिमालय एयरलाइंस को चुना गया है।

मंत्रियों का घर तबाह

प्रदर्शनकारियों की तरफ से सोमवार रात को सूचना मंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुंग और पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल के घर में आग लगाई और भारी तोड़फोड़ भी की है। प्रदर्शनकारियों पीएम शेर बहादुर देउबा के घर को भी तबाह करने जा रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

हिंसा के मिले जांच आदेश

सरकार की तरफ से हिंसा की जांच करने के आदेश मिले हैं। एक उच्चस्तरीय समिति का भी गठन हुआ है, जिसको 15 दिनों में रिपोर्ट देनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, ओली का मानना है कि समिति जल्द ही रिजल्ट सामने रखेगी। नेपाल में करफ्यू लग गया है लेकिन फिर भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है।

Created On :   9 Sept 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story