पाक ने लगाए झूठे आरोप, कहा- कराची में चीनी नागरिक की हत्या में भारत का हाथ

India Could Be Behind Killing Of Chinese National In Pak Says Interior Minister
पाक ने लगाए झूठे आरोप, कहा- कराची में चीनी नागरिक की हत्या में भारत का हाथ
पाक ने लगाए झूठे आरोप, कहा- कराची में चीनी नागरिक की हत्या में भारत का हाथ

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। कराची में चीन के एक नागरिक की हत्या के मामले में पाकिस्तान ने भारत का हाथ होने का फर्जी आरोप लगाया है। इस मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने भारत पर झूठा आरोप लगाया है और कहा है कि कराची में चीनी नागरिक की हत्या में हिंदुस्तान का हाथ है। पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इकबाल के मुताबिक चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने 10,000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।

पाकिस्तान का कहना है कि ऐसे में शिपिंग फर्म के 46 वर्षीय चीनी मैनेजिंग डायरेक्टर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है। भारत पर झूठे आरोप मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि भारत की ओर से चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर में काफी दिलचस्पी ली जा रही है। बता दें कि बीते सोमवार को कराची में एक बंदूकधारी ने चीनी मूल के शिपिंग फर्म के एमडी शेन झू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में भारत पर फर्जी आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने भी स्वीकार किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां चाइना-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर को नुकसान पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं। यही नहीं इकबाल ने एक पाकिस्तानी अखबार से बातचीत में कहा कि हमारे पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि कई बार कह चुके हैं कि हम पाकिस्तान और चीन के बीच कारोबार बढ़ने के खिलाफ हैं। 

Created On :   9 Feb 2018 12:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story