India-China border dispute: नाकू ला में चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

Indian Army foiled the attempt by China soldiers to change the status quo at Naku La area of Sikkim
India-China border dispute: नाकू ला में चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा
India-China border dispute: नाकू ला में चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी सिक्किम के नाकूला में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच भारत और चीन की सेना के बीच झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक झड़प पिछले सप्ताह हुई थी। चीन सेना ने नाकूला में बॉर्डर की वर्तमान स्थिति को बदलने की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय सैनिकों ने एलएसी को क्रॉस कर बढ़ रहे चीन सैनिकों को खदेड़ते हुए बाहर किया। इस दौरान 4 भारतीय और 20 चीनी सैनिक घायल हुए।

बता दें कि नाकूला, पिछले साल मई की शुरूआत से दोनों देशों के बीच पैंगॉन्ग सो, गलवान, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स के अलावा गतिरोध का एक और स्थान है। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्षेत्र के साथ सभी प्वॉइंट पर मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कड़ी चौकसी बरती जा रही है। भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों के इस कदम से एलएसी पर हालात तनावपूर्ण है। 

बता दें कि ये झड़प उस समय हुई जब जब दोनों देशों की सरकार और सेना 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए वार्ता के अगले दौर की तैयारी कर रही थी। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन ने 16 घंटे लंबी मैराथन सैन्य वार्ता आयोजित की जो कि सोमवार रात 2 बजे समाप्त हुई। पिछले दो महीने में हुई अंतिम वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच नौवीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता मोल्दो मीटिंग प्वॉइंट पर हुई।

लेह स्थित मुख्यालय 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी. के. मेनन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बैठक में भारत ने विवादित क्षेत्रों को पूरी तरह स्वतंत्र करने और सुरक्षा बलों को वापस बुलाने की मांग की। गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच पिछले साल 15 जून को हुई हिंसा में भारत ने अपने 20 सैनिकों को खो दिया था, जबकि मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या अज्ञात है। भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख के अलावा सिक्किम समेत कई इलाकों से चीनी सेना ने अपनी तैनाती को कम किया है, लेकिन जवान अभी भी डटे हैं।इस वजह से भारतीय सेना ने अपने जवानों की तैनाती बनाई रखी है।

 

Created On :   25 Jan 2021 7:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story