मौसम अपडेट: एमपी में मौसम प्रणालियां हैं सक्रिय, जगह-जगह भारी बारिश होने की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

- एमपी में भारी बारिश का दौर है जारी
- तीन मौसम सिस्टम हैं एक्टिव
- मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। हालांकि, मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिविटीज में कमी देखने को मिल रही है लेकिन कई जिलों में अब भी भारी बारिश हो रही है। बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ-साथ अन्य जिलों में भी अच्छा खासा पानी गिरा है। नर्मदापुरम, भोपाल, डिंडौरी और खजुराहो में भी भारी बारिश देखने को मिली है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को एमपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। जिसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पंढुर्णा जैसे कई जिले शामिल हैं। वहीं, कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की भी संभावना है।
मौसम प्रणालियां हैं एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी करीब तीन मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं। एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र, मानसून ट्रफ और एक डिप्रेशन की स्थिति भी देखने को मिल रही है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है लेकिन गर्मी से अभी आराम नहीं मिलेगा। अधिकतम तापमान में किसी भी तरह की कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में प्रदेश में लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही जिलों के तापमान के बारे में जानें तो, छतरपुरमें 35.4 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, सतना में 34.3 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 30.4 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऐसे ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   11 Sept 2025 2:33 PM IST