CP Radhakrishnan Resign: सीपी राधाकृष्णन के इस्तीफा देने के बाद गुजरात के इन नेता को मिली भारी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की संभालेंगे कमान

- सीपी राधाकृष्णन ने दिया महाराष्ट्र राज्यपाल के पद से इस्तीफा
- इस्तीफा देने के बाद 12 सितंबर को लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ
- गुजरात के राज्यपाल संभालेंगे महाराष्ट्र राज्यपाल का कार्यभार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। जीत के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। 12 सितंबर को राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे। इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की कमान संभालने को कहा है। बता दें, चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं और भारी विजय प्राप्त की है। इस जीत के साथ ही वे उपराष्ट्रपति पद की बागडोर संभालेंगे।
कौन हैं आचार्य देवव्रत?
आचार्य देवव्रत के बारे में जानें तो, वे गुजरात के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको महाराष्ट्र के भी राज्यपाल पद का कार्यभार संभालने को कहा है। तो अब वे महाराष्ट्र की भी देखरेख करेंगे। बता दें, आचार्य देवव्रत का जन्म साल 1959 में हुआ था। वे भारतीय राजनीतिज्ञ के साथ-साथ पूर्व शिक्षक भी रह चुके हैं। इन्होंने साल 2019 से गुजरात के राज्यपाल के तौर पर काम किया है।
कब हुए थे उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव?
उपराष्ट्रपति पद के चुनावों के बारे में जानें तो, मंगलवार (10 सितंबर) को नई दिल्ली में स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई है। इसके बाद ही वोटों को गिना गया और सीपी राधाकृष्णन की जीत का ऐलान हुआ। भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार और इंडी एलायंस के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच में वोटिंग हुई थी। बता दें, सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं।
कितने सांसदों ने की थी वोटिंग?
चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 788 सांसदों की संख्या थी। जिसमें से 7 पद खाली थे और ये संख्या 781 तक रह गई थी। इसके बाद मंगलवार को जो वोटिंग हई है, उसमें 768 सांसदों ने वोट डाला था और 13 सदस्य मौजूद नहीं थे। एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे और जीत हासिल की थी। वहीं, पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को 300 मिले थे।
Created On :   11 Sept 2025 4:59 PM IST