Sonam Wangchuk Hunger Strike: सोनम वांगचुक की आज से शुरू हुई 35 दिनों की भूख हड़ताल, केंद्र सरकार को दिलाई ये बात याद

- पिछले दो महीनों से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक भी नहीं बुलाई बैठक
- 35 दिन की भूख हड़ताल पर रहेंगे वांगचुक
- केंद्र सरकार को घेर रहे इन मुद्दों को लेकर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वे लेह में 35 दिनों तक बैठेंगे, उनकी मांग है कि लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करे और राज्य का पूर्ण दर्जा मिले। उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दो महीनों में इन मुद्दों पर एक भी बैठक नहीं बुलाई हैं। इस वजह से यह फैसला लिया गया है।
केंद्र सरकार नहीं दे रही ध्यान
वांगचुक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा और संरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए वह अपना प्रदर्शन तेज करने को मजबूर हो रहे हैं।" उन्होंने आगे बताया, "करीब दो महीने पहले केंद्र सरकार के साथ बातचीत रुक गई थी। जैसे ही बातचीत इस मोड़ पर पहुंचने वाली थी, जहां मुख्य मांगों पर चर्चा शुरू होती, सरकार ने आगे कोई बैठक नहीं बुलाई।"
बीजेपी को दिया याद
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को याद दिलाते हुए कहा, "लेह में हिल काउंसिल के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं और उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह याद दिलाया कि पिछले काउंसिल चुनाव में उसने लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने का वादा किया था।" वांगचुक का कहना है, "आगामी चुनाव से पहले वादा पूरा किया जाना चाहिए।"
विरोध प्रदर्शन रहेगा शांतिपूर्ण
उन्होंने गांधी जयंती का ऐतिहासिक दिन का जिक्र करते हुए कहा, "35 दिन तक अनशन किया जाएगा और उनके इस प्रदर्शन में गांधी जयंती (दो अक्टूबर) एक ऐतिहासिक दिन रहेगा। उन्होंने आगे बताया, "लेह एपेक्स बॉडी ने यह संदेश देने के लिए एक सर्व-धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की कि हमारा विरोध शांतिपूर्ण, अहिंसक है और हमारी मांगें भारतीय संविधान के दायरे में हैं।"
Created On :   10 Sept 2025 11:49 PM IST