Telangana Road Accident: रंगारेड्डी में भयानक बस हादसा, 20 लोगों ने गंवाई जान, पीएम ने किया मुआवजे का एलान

रंगारेड्डी में भयानक बस हादसा, 20 लोगों ने गंवाई जान, पीएम ने किया मुआवजे का एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण बस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है। इस भयानक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को 2,00,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, घायलों के लिए 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।

पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

पीएमओ ने पोस्ट में लिखा- तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बस-टिपर ट्रक में भीषण टक्कर

यह हादसा चेवेल्ला मंडल के मीर्जागुड़ा के पास हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, 70 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही तांडूर डिपो की एक आरटीसी बस की जोरदार टक्कर गिट्टी से लदे टिपर ट्रक से हुई। यह हादसा इतना भयानक था कि 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हर तरफ लोगों की चीख-पुकार गूंज रही थी।

Created On :   3 Nov 2025 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story